डूंगरपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वां जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार से हुई. कलेक्ट्रेट में स्थित गांधी प्रतिमा पर जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा, एसपी शंकरदत्त शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शंकर यादव, एडीएम पुष्पेन्द्रसिंह सहित कई अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ओर स्कूली बच्चों ने गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें, सभी धर्म-समाज के लोग शामिल हुए और गांधीजी के प्रिय भजन '' वैष्णवजन तो तेने कहिए पीर पराई जाने रे...'' गाया गया. कार्यक्रम के बाद गांधीजी संदेश यात्रा निकाली गई, जिसमें 150 वीं जयंती पर जिले के अलग-अलग स्कूलों से 150 बच्चों ने गांधी जी का वेश धारण किया और संदेश यात्रा में शामिल हुए. संदेश यात्रा को कलेक्टर के साथ ही गांधी जी बने छोटे बच्चों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. संदेश यात्रा में महात्मा गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गांधी आश्रम से प्रताप सर्कल, अस्पताल रोड़ होते हुए ऑडिटोरियम पंहुचे.