डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के गलियाणा के पास एक स्कूल बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 11वीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार विष्णु पुत्र मणिलाल पाटीदार 11वीं कक्षा का छात्र है और उसका साथी दीपक पुत्र भगवान पाटीदार स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र है.
शनिवार दोपहर के समय दोनों दोस्त मोटरसाइकिल लेकर गलियाणा से बनकोड़ा की ओर जा रहे थे कि गलियाणा के पास ही सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक स्कूल बस से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में विष्णु पाटीदार की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : अब तो पूर्व मंत्रियों कों सरकारी आवास खाली करना ही होगा : मंत्री भाटी
वहीं उसके साथ बाइक पर पीछे बैठे दीपक पाटीदार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे तुरंत ही अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया गया है. वहीं इस हादसे के बाद स्कूल बस का चालक बस छोड़कर फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना पर गांव के लोग एकत्रित हो गए और हादसे को लेकर आक्रोश जताया.
यह भी पढ़ें : संसद की तरह बनी राजस्थान हाइकोर्ट की नई इमारत...इस माह शुरू होने की संभावना
वहीं दोवड़ा थाना पुलिस भी पहुंच गई और समझाइश का प्रयास शुरू किया. वहीं मृतक के शव को बनकोड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां परिजनों की रिपोर्ट पर आगे की करवाई की जा रही है.