डूंगरपुर. पांचवी राज्य स्तरीय सिविल सेवा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन समारोह आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में लगातार चार बार से विजेता भीलवाड़ा टीम को हराकर जोधपुर टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया. इससे पहले खेले गए वॉलीबॉल के फाइनल मैच में जोधपुर ने भीलवाड़ा को 3-1 से पराजित किया. मैच के दौरान खिलाड़ियों के साथ ही दर्शकों ने भी खिलाड़ियों की खूब हौसला अफजाही की. वहीं जीत के बाद विजेता टीम ने डांस के साथ ही जीत का जश्न मनाया.
लक्ष्मण मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति केके गुप्ता ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है और काम की व्यस्तता के बीच सभी अधिकारी और कर्मचारी अपना कुछ समय खेलों के लिए जरूर निकालें. जिससे कि वह स्वस्थ रह सकें. गुप्ता ने कहा कि हार और जीत खेल का एक हिस्सा है.
यह भी पढ़ें : स्पेशल स्टोरी : डूंगरपुर के किसान का बेटा बना भारतीय तीरंदाजी टीम का चौथी बार कोच, अब नेपाल में परचम लहराने की तैयारी
जिसमें किसी एक टीम को ही जीत हासिल होती है. लेकिन जो टीम हारी है, उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. गुप्ता ने कहा कि डूंगरपुर में खिलाड़ियों के लिए नगरपरिषद एक बेहतरीन मैदान तैयार करवा रही है. जिसमें वॉलीबाल, बास्केटबॉल, टेनिस, रेसिंग और स्केटिंग के मैदान बनवाए जा रहे हैं.
समारोह की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह ने कहा कि तीन दिवसीय खेल स्पर्धाओं में खिलाड़ी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है. इस अवसर पर विजेता जोधपुर और उप विजेता भरतपुर की टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. वहीं बेस्ट प्लेयर, बेस्ट ऑल राउंडर की भी ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया.