आसपुर (डूंगरपुर). पुनाली गांव में चल रही श्री गौड़ ब्राह्मण समाज चार चोखला की क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बड़ोदिया ने बोडीगामा छोटा को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच बड़ोदिया और बोडीगामा छोटा के बीच खेला गया. इसमें बड़ोदिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 129 रन बनाए. जिसमें पुष्पेंद्र ने 63, गिरीश पंचोली ने 27 रन का योगदान दिया. बोडीगामा छोटा की ओर से दीपक ने दो विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोडिगमा छोटा की टीम 8 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी. विवेक पंड्या ने 23 रन, प्रियेश व्यास ने 24 रन बनाए. बड़ोदिया के जयेश पंचोली ने दो विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच पुष्पेंद्र पंचोली रहे. समापन समारोह शंकरलाल त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. अध्यक्षता कमल मेहता ने की.
पढ़ें- गणतंत्र दिवस में राजस्थान NCC का INS रणविजय रहेगा आकर्षण का केंद्र
मुख्य अतिथि कमल मेहता, प्रभु पंड्या, चंपालाल जोशी, रामेश्वर जोशी,ललित पुंजोत,विनोद जोशी, नंदलाल जोशी थे. अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन ललित जोशी ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.