डूंगरपुर. कोरोना महामारी के रोकथाम को लेकर लॉकडाउन के बीच इमरजेंसी सेवाओं के अलावा पूरा बाजार बंद रहा. वहीं शहर के हालातों का जायजा लेने एक बार फिर SP खुद सड़क पर निकल पड़े हैं. सड़क पर निकले SP ने बैंकों के बाहर लगी भीड़ को हटवाया. इसके अलावा ड्रोन के जरिए शहर भीतरी भाग के हालातों का जायजा भी लिया गया.
एसपी के साथ डीएसपी प्रभाती लाल और शहर कोतवाल चांदमल सिंगारिया भी मौजूद रहे. एसपी शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरे तो कई बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई थी. सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं की जा रही थी. जिसे देखते हुए बैंकों के बाहर लगी भीड़ को हटवाया गया और लोगों को दूरी बनाकर खड़े रहने की हिदायत दी गई.
यही नहीं कई लोग बेवजह ही घरों से बाहर निकले हुए भीड़ में बातचीत करते और दोपहिया वाहन लेकर घूमते नजर आए. एसपी ने दोपहिया वाहनों को जब्त करने के निर्देश दिए और लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत भी दी.
पढ़ें: कोरोना अलर्ट: डूंगरपुर में 759 सर्वे टीमें 3.77 लाख घरों तक पहुंची, 35 हजार लोग होम क्वॉरेंटाइन
ड्रोन के जरिए रखी जा रही पैनी नजर
शहर के हालातों के साथ ही लॉकडाउन की पालना पर नजर रखने के लिए जिला नगर परिषद ने पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए ड्रोन भी मुहैया करवाया है. पुलिस ड्रोन के माध्यम से शहर के हालातों पर पैनी नजर रखेगी. भीतरी शहर की सकरी गलियां और बड़ी आबादी के कारण अबतक इस पर नजर रखना मुश्किल था. इसपर नगर सभाति के. के गुप्ता ने शहर के हालातों को जानने के लिए ड्रोन की मदद ली है.