डूंगरपुर. जिले में कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए लॉक डाउन में तैनात पुलिस के जवानों की सेवा के लिए मंगलवार को कई समाजसेवी सामने आए. इसके तहत दिन और रात ड्यूटी करने वाले पुलिस के जवानों के लिए अब समाजसेवियों की ओर से चाय-नाश्ते का इंतजाम किया जा रहा है.
दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते बाजार बंद पड़े हुए है. ऐसे में न तो चाय-नाश्ते की थड़िया खुली है और न ही कोई दुकान खुली हुई है. ऐसे में बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है, जिसके चलते 24 घंटे लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी चाय-नाश्ते को भी तरस रहे है. इसी को देखते हुए भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज जैन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर में ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को चाय पिलाई तो वहीं एक अन्य समाजसेवी किशोर जोशी ने नाश्ते के इंतजाम किए.
पढ़ें- CORONA ALERT: डूंगरपुर में 5 नए संदिग्ध आए सामने, अब तक 12 की रिपोर्ट निगेटिव
बता दें कि शहर के अलग-अलग पॉइंट्स पर तैनात जवानों तक समाजसेवी पहुंचे और जहां पानी की व्यवस्था नहीं थी, वहां पर व्यवस्था करवाई. इसके बाद चाय-नाश्ता का इंतजाम भी करवाया. इधर, एमएमबी ग्रुप की ओर से सदर नूर मोहमद ने पुलिसकर्मियों को बिस्कीट के पैकेट वितरित किए गए. वहीं, कुछ समाजसेवियों की ओर से सैनिटाइजर और मास्क भी पुलिसकर्मियों को वितरित किए. इससे कई हद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को राहत मिली है.