डूंगरपुर. जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. मंगलवार को भी यहां कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 440 पर पहुंच गई है.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से मंगलवार दोपहर को 284 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई. जिसमें कोरोना वायरस से संक्रमित 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि पॉजिटिव मिले इन 6 लोगों में से 3 लोग डूंगरपुर शहर और 3 लोग सागवाड़ा के रहने वाले हैं. डूंगरपुर शहर के लक्ष्मी नगर में 2 और रेती स्टैंड के पास एक कोरोना पॉजिटिव मिला है.
सागवाड़ा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. पंकज खांट ने बताया कि मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मिले 6 लोगों में से 3 लोग सागवाड़ा के हैं. जिनमें प्रताप कॉलोनी के रहने वाला एक युवक और उसके पिता पॉजिटिव मिले हैं. युवक कुछ दिन पहले ही कजाकिस्तान से लौटा है. युवक वहां एमबीबीएस की पढ़ाई करता है. घर आने के बाद वो परिवार के संपर्क में आया, जिससे उसके पिता भी संक्रमित हो गए. इसके अलावा वार्ड नंबर 11 का रहने वाला एक 60 साल का बुजुर्ग भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. संक्रमित मिला बुजुर्ग कुछ दिन पहले ही मुंबई से लौटा था.
जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस आते ही चिकित्सा विभाग के साथ पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिन इलाकों में संक्रमित मिले हैं वहां सतर्कता बढ़ा दी गई है. साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम भी मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने में जुट गई है.
बता दें कि जिले में अब तक 440 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके है. जिसमे से 390 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.