डूंगरपुर. निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के स्वायत्त शासन मंत्री शान्तिलाल धारीवाल मंगलवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर सागवाडा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
सागवाड़ा पहुंचने पर मंत्री शांतिलाल धारीवाल का बागीदोरा विधायक महेंद्रजीत सिंह मालविया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश खोडनिया और सागवाड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष के उम्मीदवार नरेंद्र खोडनिया ने स्वागत किया. इधर अपने दौरे के दौरान मंत्री शान्ति धारीवाल ने सागवाड़ा के महिपाल स्कूल के खेल मैदान में सागवाड़ा नगरपालिका के कांग्रेस के 35 उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभा की. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मंत्री धारीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
मंत्री धारीवाल ने कहा कि बीजेपी के नेता निकाय जैसे छोटे चुनावों में धारा 370, नोटबंदी जैसे राष्ट्रीय मुद्दों को भुनाकर जनता को बरगालने का काम कर रही है. उन्होंने कहा भाजपा नेताओं को बताना चाहिए कि उनकी सरकार रहते शहरी विकास को लेकर उन्होंने क्या काम किया. इस मौके पर मंत्री धारीवाल ने सागवाड़ा नगर में पट्टों से वंचित लोगों को जल्द ही पट्टे देने का वायदा किया. वहीं सागवाड़ा शहर की जनता से निकाय चुनाव में कांग्रेस का बोर्ड बनाने की अपील की.
पढ़ें- कांग्रेस ने जनता को मूर्ख बनाकर वोट बटोरने का कार्य किया: गुलाबचंद कटारिया
डूंगरपुर जिले के डूंगरपुर और सागवाड़ा शहर में निकाय चुनाव का प्रचार आज थम गया. वहीं प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने वार्डो में रैलियां निकाली. डूंगरपुर विधायक एवं यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया. डूंगरपुर शहर के वार्ड 39 में कांग्रेस प्रत्याशी कालूराम आमलिया ओर वार्ड 40 से कांग्रेस प्रत्याशी कल्याणी पंचाल के समर्थन में निकाली गई रैली को विधायक गणेश घोघरा ने हरी झंडी दिखाई.
वहीं रैली में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का हौसला भी बढ़ाया. वाहन रैली वार्ड 39 और 40 के सभी मोहल्लों से गुजरी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने का आवाहन किया. प्रचार थमने के बाद सभी प्रत्याशी घर-घर समपर्क में जुट जाएंगे. वहीं 28 जनवरी को डूंगरपुर के 40 तथा सागवाड़ा के 35 वार्डों के लिए मतदान होगा.