ETV Bharat / state

डूंगरपुर: FCI गोदाम के धर्मकांटे से घोटाला, हजारों किलो गेहूं का किया वारा-न्यारा

डूंगरपुर में FCI के गोदाम में लगे धर्मकांटे से अनाज कम तोलने की पुष्टि की गई है. मामले में बाट माप विभाग की ओर से केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.

एफसीआई गोदाम, FCI godown, अनाज तोलने में घपला, डूंगरपुर न्यूज, डूंगरपुर में एफसीआई गोदाम, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, dungarpur news, rajasthan latest news
डूंगरपुर में FCI गोदाम के धर्मकांटे से घोटाला
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 8:11 PM IST

डूंगरपुर. जिले के थाणा स्थित FCI के गोदाम में लगे धर्मकांटे से कम अनाज तोलने की पुष्टि की गई है. यहां बाट माप विभाग की जांच में 5 क्विंटल गेंहू तोलने पर 45 किलो कम निकला. इस तरह गोदाम पर लगे धर्मकांटे से हजारों टन गेंहू का गबन किया जा रहा था. मामले में अब बाट माप विभाग की ओर से केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.

दरअसल FCI गोदाम से अनाज कम तुलने की शिकायत पर गुरुवार को धर्मकांटे की जांच के लिए उदयपुर से बाट माप विभाग के अधिकारियों की टीम डूंगरपुर पहुंची. इसके बाद जांच शुरू कर दी गई. धर्मकांटे की जांच में तोलकर देखा गया तो प्रति 5 क्विंटल पर 45 किलो का अंतर आया. जिसके अनुसार गोदाम से निकलने वाली प्रत्येक गाड़ी से करीब एक क्विंटल कम गेंहू की आपूर्ति की जा रही थी.

डूंगरपुर में FCI गोदाम के धर्मकांटे से घोटाला

जिला विधिक बाट माप नियंत्रक अधिकारी निलेश खांट ने बताया की 3 दिन पहले ट्रक ट्रांसपोर्ट्स व राशन डीलर्स ने FCI गोदाम वे ब्रिज से कम गेंहू तोलकर दिए जाने की शिकायत की गई थी. जिस पर FCI के गौदाम में लगे वे ब्रिज की जांच के लिए उदयपुर से वे ब्रिज व्हीकल को बुलाया गया. वे ब्रिज व्हीकल से वे ब्रिज की जांच की गई तो जांच में वे ब्रिज में गड़बड़ी मिली.

पढ़ें: शराब तस्करी का अनोखा तरीका, कुछ इस तरह पुलिस गिरफ्त में आए दो धंधेबाज

जिला विधिक बाट माप नियंत्रण अधिकारी नीलेश खांट ने बताया की जांच में प्रति 5 क्विंटल पर 45 किलो का अंतर आया है. जिसके चलते विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट आगे भेज दी गई है. जिसपर जांच की जाएगी.

आपको बता दें कि FCI गोदाम से रोजाना 60 से 70 ट्रकों में गेंहू लदान होता है. जिनमें हजारों टन गए गेंहू की सप्लाई होती है. लेकिन तोलने में कम वजन के कारण हजारों किलो का घपला किया जा रहा है.

डूंगरपुर. जिले के थाणा स्थित FCI के गोदाम में लगे धर्मकांटे से कम अनाज तोलने की पुष्टि की गई है. यहां बाट माप विभाग की जांच में 5 क्विंटल गेंहू तोलने पर 45 किलो कम निकला. इस तरह गोदाम पर लगे धर्मकांटे से हजारों टन गेंहू का गबन किया जा रहा था. मामले में अब बाट माप विभाग की ओर से केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.

दरअसल FCI गोदाम से अनाज कम तुलने की शिकायत पर गुरुवार को धर्मकांटे की जांच के लिए उदयपुर से बाट माप विभाग के अधिकारियों की टीम डूंगरपुर पहुंची. इसके बाद जांच शुरू कर दी गई. धर्मकांटे की जांच में तोलकर देखा गया तो प्रति 5 क्विंटल पर 45 किलो का अंतर आया. जिसके अनुसार गोदाम से निकलने वाली प्रत्येक गाड़ी से करीब एक क्विंटल कम गेंहू की आपूर्ति की जा रही थी.

डूंगरपुर में FCI गोदाम के धर्मकांटे से घोटाला

जिला विधिक बाट माप नियंत्रक अधिकारी निलेश खांट ने बताया की 3 दिन पहले ट्रक ट्रांसपोर्ट्स व राशन डीलर्स ने FCI गोदाम वे ब्रिज से कम गेंहू तोलकर दिए जाने की शिकायत की गई थी. जिस पर FCI के गौदाम में लगे वे ब्रिज की जांच के लिए उदयपुर से वे ब्रिज व्हीकल को बुलाया गया. वे ब्रिज व्हीकल से वे ब्रिज की जांच की गई तो जांच में वे ब्रिज में गड़बड़ी मिली.

पढ़ें: शराब तस्करी का अनोखा तरीका, कुछ इस तरह पुलिस गिरफ्त में आए दो धंधेबाज

जिला विधिक बाट माप नियंत्रण अधिकारी नीलेश खांट ने बताया की जांच में प्रति 5 क्विंटल पर 45 किलो का अंतर आया है. जिसके चलते विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट आगे भेज दी गई है. जिसपर जांच की जाएगी.

आपको बता दें कि FCI गोदाम से रोजाना 60 से 70 ट्रकों में गेंहू लदान होता है. जिनमें हजारों टन गए गेंहू की सप्लाई होती है. लेकिन तोलने में कम वजन के कारण हजारों किलो का घपला किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.