डूंगरपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार के 3 साल का कार्यकाल पूरी तरह से फेल रहा. गहलोत सरकार तीन सालों में देखती रही कि जनता बचे या नहीं बचे, महिलाओं की इज्जत बचे या नहीं बचे, लेकिन कांग्रेस अपनी कुर्सी बचाने में लगी रही. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP Rajasthan president Satish Poonia in Dungarpur) डूंगरपुर में मीडिया से बात कर रहे थे.
पूनिया ने कांग्रेस की गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) पर किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारी व प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे 90 के दशक से राजनीति में हैं, लेकिन इस तरह की नकारा, निकम्मी, भ्रष्ट व अकर्मण्य और अराजक सरकार उन्होंने नहीं देखी. उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने के बाद दस दिन में सम्पूर्ण कर्जमाफी की बात कही थी, लेकिन आज भी 60 लाख किसान अपनी कर्जामाफी का इंतजार कर रहे हैं.
राजस्थान में सबसे ज्यादा 27.3 फीसदी बेरोजगारी की दर है जो पूरे देश में सर्वाधिक है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार के पिछले 3 साल के कार्यकाल में राजस्थान प्रदेश में अपराधों की राजधानी (Poonia blame Gahlot on Rajasthan Crime) बन चुका है. खुद मुख्यमंत्री के गृहमंत्री रहते प्रदेश में साढ़े 6 लाख मुकदमे दर्ज हुए हैं और अपराधों का ग्राफ बढ़ा है.
पढ़ें: Rakesh Tikait In Bharatpur: बोले- किसान को चुनाव लड़ने की जरूरत नहीं, किंग मेकर है किसान
समर्पण निधि संग्रहण अभियान का आगाज
भाजपा की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर सुशासन दिवस मनाया गया. भाजपा पूनिया ने समर्पण निधि संग्रहण अभियान का आगाज किया. अभियान के उदयपुर संभाग के प्रभारी मनोज सामर व सहप्रभारी के के गुप्ता के नेतृत्व में डूंगरपुर जिले में पहले ही दिन 21 लाख की राशि एकत्रित की गई. इसमें कई लोगों ने योगदान किया.