ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोरोना को लेकर चिकित्सा विभाग गंभीर, सैंपलिंग का आंकड़ा 600 से बढ़ाकर 1700 तक पंहुचा - आरटीपीसीआर जांच

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर डूंगरपुर जिला प्रशासन ने सख्ती शूरू कर दी है. प्रशासन ने जिला मुख्यालय पर सैंपलिंग के लिए एक नया सेंटर बनाया है. वहीं सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ाकर 600 से 1700 तक कर दी है, जिससे मरीजों को जल्द इलाज मिल सकेगा.

डूंगरपुर की ताजा हिंदी खबरें, Corona cases in Rajasthan
डूंगरपुर में सैंपलिंग का आंकड़ा बढ़कर 1700 पहुंचा
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 5:16 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य महकमें ने युद्धस्तर पर बन्दोबस्त किए है. इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर सैंपलिंग के लिए एक नया सेंटर बनाया है. वहीं सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ाकर 600 से 1700 तक कर दी है, जिससे मरीजों को जल्द इलाज मिल सकेगा.

डूंगरपुर में सैंपलिंग का आंकड़ा बढ़कर 1700 पहुंचा

प्रदेश के साथ ही जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. वहीं चिकित्सा विभाग व्यवस्थाओं को सुधारने में जुटा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश से बाहर जाने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर जांच जरूरी है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज परिसर में कोरोना जांच की भीड़ बढ़ने लगी है. इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक नया केंद्र पंडित दीनदयाल मैरिज हॉल में बुधवार से शुरू कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले तक सैंपलिंग प्रतिदिन 600 के करीब थी, जिसे बढ़ाकर अब 1700 कर दिया गया है. वहीं प्रचार के जरिए आमजन को सोशल दूरी, मास्क लगाने, भीड़ भाड़ में जाने से बचने और बिना काम घर से नही निकलने, बार- बार हाथ धोने सहित सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

पढ़ें- हनी ट्रैप में फंसाकर सरकारी टीचर से 3 लाख रुपए मांगने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

सीएमएचओ ने बताया कि कनटेन्मेंट जोन में होम आइसोलेशन और दवाई घर तक पहुचाने की व्यस्थाये की जा रही है. वहीं बिना मास्क सामान बेचने और खरीदने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कई निर्देशों के बावजूद जो व्यापारी नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं उनकी दुकानों को सीज करने की कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने लोगों से जागरूक रहकर खुद और परिवार को कोरोना से बचाने की अपील की है. साथ ही अधिक से अधिक लोगों से वैक्सिन लगवाने की भी अपील की है.

डूंगरपुर. जिले में कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य महकमें ने युद्धस्तर पर बन्दोबस्त किए है. इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर सैंपलिंग के लिए एक नया सेंटर बनाया है. वहीं सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ाकर 600 से 1700 तक कर दी है, जिससे मरीजों को जल्द इलाज मिल सकेगा.

डूंगरपुर में सैंपलिंग का आंकड़ा बढ़कर 1700 पहुंचा

प्रदेश के साथ ही जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. वहीं चिकित्सा विभाग व्यवस्थाओं को सुधारने में जुटा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश से बाहर जाने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर जांच जरूरी है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज परिसर में कोरोना जांच की भीड़ बढ़ने लगी है. इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक नया केंद्र पंडित दीनदयाल मैरिज हॉल में बुधवार से शुरू कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले तक सैंपलिंग प्रतिदिन 600 के करीब थी, जिसे बढ़ाकर अब 1700 कर दिया गया है. वहीं प्रचार के जरिए आमजन को सोशल दूरी, मास्क लगाने, भीड़ भाड़ में जाने से बचने और बिना काम घर से नही निकलने, बार- बार हाथ धोने सहित सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

पढ़ें- हनी ट्रैप में फंसाकर सरकारी टीचर से 3 लाख रुपए मांगने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

सीएमएचओ ने बताया कि कनटेन्मेंट जोन में होम आइसोलेशन और दवाई घर तक पहुचाने की व्यस्थाये की जा रही है. वहीं बिना मास्क सामान बेचने और खरीदने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कई निर्देशों के बावजूद जो व्यापारी नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं उनकी दुकानों को सीज करने की कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने लोगों से जागरूक रहकर खुद और परिवार को कोरोना से बचाने की अपील की है. साथ ही अधिक से अधिक लोगों से वैक्सिन लगवाने की भी अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.