डूंगरपुर. समानता मंच के जिला संयोजक कमलेंद्र सिंह के नेतृत्व में समानता मंच के कार्यकर्ताओं ने आसपुर एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है. साथ ही एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा. समानता मंच के संयोजक कमलेंद्र सिंह ने बताया की शिक्षक भर्ती 2018 के तहत टीएसपी क्षेत्र के अनारक्षित 1167 पद रिक्त रह गए थे और एसटी वर्ग के अभ्यर्थी उन पदों को एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों से भरने की मांग कर रहे हैं.
समानता मंच के संरक्षक ने कहा कि हाईकोर्ट की डबल बेंच ने अनारक्षित इन रिक्त पदों को सामान्य वर्ग से ही भरने का फैसला दिया है. ऐसे में यदि राज्य सरकार हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में इन पदों को आरक्षित एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों से भरती है, तो ये टीएसपी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के साथ कुठाराघात होगा. ऐसे में समानता ने मंच ने ज्ञापन के जरिए सीएम से रिक्त अनारक्षित 1167 पदों को सभी वर्गों के अभ्यर्थियों से भरने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- Special: उदयपुर की झीलों में गंदगी का अंबार
दूसरी ओर राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ शिड्यूल एरिया ने अपने 30 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. संघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल कटारा ने बताया कि राज्य कर्मचारियों की वेतन कटौती को बंद करने, शिड्यूल एरिया में जनसंख्या के अनुपात में नियुक्तियां करने, वर्तमान सरकार की घोषणा अनुरूप 75 हजार भर्तियों को पूरा करने और आयुष डॉक्टर तथा आयुष नर्सेज सहित, जो कर्मचारी कोरोना महामारी के तहत सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें पुलिस और मेडिकल विभाग के समान सुविधाएं देने की मांग की है.
इस दौरान शिड्यूल एरिया सहित समस्त भर्तियों में अनारक्षित पदों पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने से वंचित करने वाले वसुंधरा सरकार के आदेश का विरोध जताया है.