डूंगरपुर. जिले के साबला थाना क्षेत्र के पिंडावल गांव में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं. इसे लेकर ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई है. जिसमें अब गांव के सुरक्षा और गश्त की जिम्मेदारी गांव के युवाओं ने उठा ली है.
साबला थाना क्षेत्र के पिंडावल गांव में आठ दिन पहले एक रात में 4 मकानों से लाखों की चोरी की वारदात हुई थी. इसके बाद साबला थाने में केस दर्ज करवाया गया, लेकिन पुलिस मामले में अब तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पाई है. ऐसे में ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वहीं, पुलिस की नाकामी के खिलाफ ग्रामीण लामबद्ध होकर बीती रात को मंदिर परिसर में एकत्रित हुए और पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई.
गांव के लोगों ने बताया कि पुलिस वारदातें खोलना तो दूर आज एक गांव में गश्त तक नहीं कर रही है. जबकि आए दिन गांव में चोरों का डर सता रहा है. गांव में चोरी की वारदातों को देखते हुए गांव के युवा ही गश्त करने के लिए आगे आए हैं.
पढ़ें: अलवर: बढ़ते कोरोना प्रभाव के चलते सामान्य अस्पताल में बंद हुए ऑपरेशन
युवाओं ने कहा कि अब से वे गांव में गश्त करेंगे. इसके लिए युवाओं की अलग-अलग टोलियां बनाकर रात के समय अलग-अलग मोहल्ले में गश्त करते हुए सुरक्षा की जाएगी. ताकि गांव के लोग बेफिक्र होकर सो सके. इसके अलावा गांव के लोगों ने चोरी की वारदातों को खुलासा करने की मांग को लेकर एसपी व एसडीएम को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है.