डूंगरपुर. कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल से गिरकर विनेश कलासुआ उम्र 20 वर्ष निवासी बिलिया बड़गामा की मंगलवार सुबह मौत हो गई. शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. वहीं, घटना की सूचना पर मृतक के परिजन बिलिया बड़गामा से डूंगरपुर पंहुचे, जहां परिजनों ने मौत को लेकर संदेह जताते हुए जमकर हंगामा किया.
परिजन और गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे जहां मौके पर भारी खून पड़ा हुआ था. लोगों ने घटना को लेकर हत्या के आरोप लगाए और उसे मारने के बाद नीचे फेंकने को लेकर हंगामा कर दिया. पुलिस ने लोगों से समझाइश करने की कोशिश की तो लोग पुलिस से भी तकरार और बहस करने लगे. इस बीच जमकर हंगामा हुआ तो मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
वहीं, लोगों की मांग पर पुलिस ने मृतक के दोस्तों के कमरे की तलाशी ली. कोतवाली थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने लोगों से समझाइश करते हुए मामले में रिपोर्ट देने के बाद निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया, लेकिन इसके बाद भी लोग हंगामा करते रहे.
चार दोस्तों से पूछताछ जारी...
घटना को लेकर पुलिस मामले में मृतक के दोस्त राजकुमार परमार निवासी बिलिया बड़गामा और उसके साथ ही कमरे में रह रहे संजय रोत, गोवर्धन रोत व राजेश रोत निवासी कानेला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले में पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटना किस तरह से हुई या वास्तविकता में यह हत्या है.