ETV Bharat / state

डूंगरपुर में मृत बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Aug 19, 2020, 8:59 PM IST

डूंगरपुर में कोरोना से मौत का आंकड़ा अब बढ़ता जा रहा है. जहां बुधवार को शहर के लालपुरा निवासी एक मृत महिला की रिपोर्ट अब कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में अब कोरोना से मृतकों की संख्या भी 10 हो चुकी है.

डूंगरपुर में कोरोना से मौत, Death from Corona in Dungarpur
डूंगरपुर में कोरोना से मौत

डूंगरपुर. जिले में अब कोरोना कहर बनता जा रहा है. जिले में दो दिन में कोरोना से बुधवार को तीसरी मौत हुई है. शहर के लालपुरा निवासी एक मृत महिला की रिपोर्ट अब कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में अब कोरोना से मृतकों की संख्या भी 10 हो चुकी है.

जिले में बुधवार तड़के कोरोना से शहर के जाने-माने डॉक्टर की उदयपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं शहर के लालपुरा निवासी एक कोरोना संदिग्ध महिला की डूंगरपूर में मौत हो गई थी. महिला के कोरोना सैंपल लेकर शव को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मुर्दाघर में रखवाया गया था. देर शाम को आई रिपोर्ट में मृतक 63 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

इसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. अब गुरुवार को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मृतका का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि लालपुरा निवासी एक बुजुर्ग महिला अपने इलाज के लिए मंगलवार को उदयपुर गई थी, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद कोरोना संदिग्ध मानते हुए सैंपल कराने के लिए कहा था, लेकिन महिला ने उदयपुर में सैंपल नहीं करवाया और डूंगरपुर आ गई.

पढ़ेंः अलवर : 4 शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, कई और वारदातों के खुलासे की संभावना

इस दौरान तबीयत खराब होने पर डूंगरपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला को कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसके सैंपल लिए लिए गए थे. दो दिन में कोरोना से यह तीसरी मौत है. डूंगरपूर शहर के ही लालपुरा निवासी एक व्यक्ति की मंगलवार को कोरोना से मौत हो गई थी, जबकि बुधवार तड़के एक डॉक्टर की मौत हो गई. वहीं जिले में अब तक कोरोना से 10 मौत हो चुकी है.

डूंगरपुर. जिले में अब कोरोना कहर बनता जा रहा है. जिले में दो दिन में कोरोना से बुधवार को तीसरी मौत हुई है. शहर के लालपुरा निवासी एक मृत महिला की रिपोर्ट अब कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में अब कोरोना से मृतकों की संख्या भी 10 हो चुकी है.

जिले में बुधवार तड़के कोरोना से शहर के जाने-माने डॉक्टर की उदयपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं शहर के लालपुरा निवासी एक कोरोना संदिग्ध महिला की डूंगरपूर में मौत हो गई थी. महिला के कोरोना सैंपल लेकर शव को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मुर्दाघर में रखवाया गया था. देर शाम को आई रिपोर्ट में मृतक 63 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

इसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. अब गुरुवार को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मृतका का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि लालपुरा निवासी एक बुजुर्ग महिला अपने इलाज के लिए मंगलवार को उदयपुर गई थी, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद कोरोना संदिग्ध मानते हुए सैंपल कराने के लिए कहा था, लेकिन महिला ने उदयपुर में सैंपल नहीं करवाया और डूंगरपुर आ गई.

पढ़ेंः अलवर : 4 शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, कई और वारदातों के खुलासे की संभावना

इस दौरान तबीयत खराब होने पर डूंगरपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला को कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसके सैंपल लिए लिए गए थे. दो दिन में कोरोना से यह तीसरी मौत है. डूंगरपूर शहर के ही लालपुरा निवासी एक व्यक्ति की मंगलवार को कोरोना से मौत हो गई थी, जबकि बुधवार तड़के एक डॉक्टर की मौत हो गई. वहीं जिले में अब तक कोरोना से 10 मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.