डूंगरपुर. कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए अब जल्द ही डूंगरपुर जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. नगर परिषद की ओर से लगाए जा रहे इस प्लांट के लिए राज्यसभा सांसद की ओर से 30 लाख रुपये की अनुशंसा की गई है. देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है तो वहीं कई मरीजों की जान ऑक्सीजन की कमी से जा रही. ऐसे में लोगों की जान बचाने के लिए जनप्रतिनिधि भी सामने आ रहे हैं.
पढ़ें: पाली नगर परिषद बांगड़ अस्पताल में लगाएगी दो ऑक्सीजन प्लांट
राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने जिले में नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 30 लाख रुपये के बजट की अनुशंसा की है. नगर परिषद डूंगरपुर की ओर से यह ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा जिससे जिले में ऑक्सीजन की कमी की समस्या से काफी राहत मिलेगी और ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की जान भी नहीं जाएगी.
राज्यसभा सांसद हर्षवर्धनसिंह ने जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अनुशंसा पत्र भेजा है, जिसमे कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन प्लांट की सख्त आवश्यकता बताई है. इससे पहले भी राज्यसभा सांसद ने डूंगरपूर-बांसवाडा जिलों के 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 25 लाख रुपये के बजट की अनुशंसा की थी.