डूंगरपुर. जिले के एक आदिवासी परिवार का बेटा ओर पेशे से दुबई में रसोइया रामा मीणा रातों-रात करोड़पति बन गया. दुबई में रामा को 20 करोड़ का लकी ड्रॉ खुला है. इधर रामा की किस्मत चमकने से उसके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है.
दरअसल डूंगरपुर जिले के साबला उपखंड में ग्राम पंचायत निठाउवा के सालमगढ़ निवासी और गरीब आदिवासी परिवार में जन्मे रामा मीणा ने 30 साल तक मुम्बई में चाय की थड़ियों पर काम किया. कुछ वर्षों पहले रामा पैसों का जुगाड़ कर दुबई गया जहां उसे रसोइए का काम मिल गया. इस दौरान पिछले दिनों उसने एक कंपनी का भारतीय मुद्रा के हिसाब से 700 रुपये का लकी ड्रॉ का टिकट खरीदा था.
यह भी पढे़ं- भारतीय नाविक ने संयुक्त अरब अमीरात में जीता ₹ 7.45 करोड़ का लकी ड्रॉ
रामा ने बताया कि एक दिन जब वो सो रहा था तब उसे कंपनी का फोन आया और बताया गया कि उसे (Indian Youth wins lucky draw in Dubai) एक करोड़ दिरहम (दुबई की मुद्रा) का लकी ड्रॉ खुला है जो कि भारतीय मुद्रा में करीब 20 करोड़ रुपये होती है. खबर सुन कर रामा के होश उड़ गए और उसने यह जानकारी अपने दोस्तों और परिवार को दी. इसके बाद कंपनी कि ओर से आयोजित एक समारोह में रामा को एक करोड़ दिरहम का चेक सौंपा गया.
रामा ने बताया कि अब वो जल्द डूंगरपुर लौटेगा और सबसे पहले परिवार पर चल रहे बकाया कर्ज को उतारेगा. रामा ने बताया कि गरीबी के कारण संघर्ष कर रहे उसके परिवार को अच्छा जीवन देने का प्रयास करेगा. 47 वर्षीय रामा के परिवार में माता-पिता और पत्नी के साथ 4 बेटियां और एक बेटा है.