डूंगरपुर. नगर निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई. डूंगरपुर नगर परिषद में 3 दशक से कांग्रेस सत्ता से दूर है लेकिन इस बार नगर निकाय चुनावों को लेकर बागडोर डूंगरपुर विधायक और यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा के हाथों में है. विधायक ने दावा किया कि अबकी बार डूंगरपुर नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा और सभापति भी बनाएंगे.
डूंगरपुर नगर निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष (Rajasthan State congress president Ganesh Ghoghra) और विधायक गणेश घोघरा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी का गठन किया गया है, जो पार्षद उम्मीदवारों का चयन करेंगे. घोघरा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना काल में भी अच्छा काम किया है, जिसका फायदा नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस को मिलेगा. इस बार डूंगरपुर निकाय में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी और सभापति बनाएगी.
बीजेपी पर जमकर हमला बोला
विधायक ने कहा कि इस बार शहर में माहौल कांग्रेस के पक्ष में है, जिस कारण सबसे ज्यादा उम्मीदवार जीतकर आएंगे. उन्होंने कहा कि अगले 3 दिनों में कांग्रेस के सभी पार्षद उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर बार झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है. भाजपा ने कहा था कि 15 लाख रुपए खाते में डालेंगे लेकिन नहीं आए. 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे वो भी नहीं हुआ. भाजपा ने थाली बजवाई, ढोल बजवाए और झूठे वायदे किए.
यह भी पढ़ें. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का डूंगरपुर दौरा, 135 टीमों के भाग लेने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
गणेश घोघरा ने कहा कि किसानों के खिलाफ 3 काले कानून पास किए. किसानों को अन्नदाता माना गया है लेकिन वे सरकार के खिलाफ सड़क पर है. भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है, जो अब जनता समझ चुकी है. विधायक ने कहा कि कांग्रेस हमेशा 36 कौम का विकास चाहती है. सबको साथ में लेकर चलने में विश्वास रखती है और कांग्रेस ने काफी काम भी किया है. जनता की जो भी समस्या होगी, चाहे सड़क, लाइब्रेरी, सौंदर्यीकरण जो भी उनकी मांग होगी उस पर काम करेंगे. इसलिए जनता का समर्थन भी कांग्रेस को मिल रहा है.
विचारधारा अलग हो सकती है, गुटबाजी नहीं है
पंचायतीराज चुनावों में कांग्रेस की गुटबाजी के बाद निकाय चुनावों में इसके असर के सवाल पर विधायक ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. किसी की विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन गुजबाजी नहीं है. हम एक होकर कांग्रेस के लिए काम करेंगे और जीत दर्ज करेंगे.