डूंगरपुर. राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ग्रामीण सरकार के आदेशों के विरोध में उतर आया है. नर्सेज ने कोविड सैंपल करवाने के आदेश का विरोध जताते हुए कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया. नर्सिंग स्टाफ से कोविड सैंपल लेने का कार्य कराने संबंधी सरकारी आदेश को लेकर डूंगरपुर जिले के नर्सिंग कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है.
आदेश के विरोध में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ग्रामीण के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है. संघ के जिला अध्यक्ष सीताराम डामोर ने बताया कि डूंगरपुर जिले के नर्सिंग कर्मचारी कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए घर-घर सर्वे से लेकर अस्पताल में भर्ती मरीजों की सेवा में दिन रात एक कर रहे हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में कई स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों और फार्मासिस्ट के रिक्त पदों के कारण दवाई देने का कार्य भी नर्सिंग कर्मचारियों से ही करवाया जा रहा है, जो कि नर्सिंग के जॉब चार्ट में नहीं है.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: बाढ़ और आपदा से निपटने के लिए SDRF की 2 टुकड़ियां तैनात
इस बीच राज्य सरकार ने नर्सिंग स्टाफ पर लैब टेक्नीशियन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के आदेश दिए गए हैं. जिसे लेकर नर्सिंग कर्मचारियों में रोष व्याप्त है. नर्सिंग कर्मचारियों की मांग है कि सरकार यह आदेश शीघ्र वापस लें. जिससे नर्सिंग कर्मी पहले की तरह अच्छी मानसिकता से रोगियों की सेवा कर सके.