डूंगरपुर. जिले में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. भाजपा और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के प्रचार में जुट गई हैं. निर्दलीय उम्मीदवार भी लोगों से संपर्क साध रहे हैं और वोट देने की अपील कर रहे हैं. सागवाड़ा नगरपालिका में भाजपा ने शनिवार को वाहन रैली निकाली.
पढे़ं: Exclusive: डकैतों को संरक्षण नहीं देता, इसलिए मुझसे रंजिश रखते हैं: गिर्राज सिंह मलिंगा
28 जनवरी को डूंगरपुर नगर परिषद और सागवाड़ा नगर पालिका में चुनाव हैं. जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं पार्टियां अपना पूरा दमखम प्रचार में झोंक रही हैं. बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा के नेतृत्व में भाजपा उम्मीदवारों व समर्थकों ने भाजपा कार्यालय से वाहन रैली निकाली जो शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी. भाजपा नेताओं ने सागवाड़ा की जनता से निकाय चुनाव में भाजपा का समर्थन करने की अपील की.
दूसरी ओर कांग्रेस भी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया सागवाड़ा में प्रचार की कमान संभाल हुए हैं. कांग्रेस मतदाताओं से वार्डों में जाकर संपर्क कर रही है. सागवाड़ा नगरपालिका की 35 सीटों पर 28 जनवरी को मतदान होना है. इस बार का निकाय चुनाव दिलचस्प हो गया है क्योंकि भाजपा और कांग्रेस के साथ बीटीपी भी चुनावी मैदान में है. जिसके चलते लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है.