डूंगरपुर. सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक बेलदार का शव सड़क किनारे मिलने के बाद सीमलवाड़ा क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वही परिजनों ने मौत पर हत्या का संदेह जताते हुए मामले में जांच की मांग की है. यह घटना धंबोला थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर के समय हुई. मामले में धम्बोला सीआई ब्रजेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान लिमदड़ी निवासी लेम्बा रोत के रूप में कई गई जो सीमलवाड़ा सार्वजनिक निर्माण विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत है.
मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने शव को सीमलवाड़ा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया, जहां परिजनों ने लेम्बा रोत की मौत पर हत्या का संदेह जताया. जिसके बाद पुलिस ने जांच का भरोसा दिलाया. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.