डूंगरपुर. पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण इलाकों को जल्द ही राहत मिलेगी. जल जीवन योजना के तहत डूंगरपुर जिले के ऐसे 48 गांव जहां अब तक कोई बड़ी पेयजल योजना नहीं है. वहां लोगों को 150 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना के माध्यम से शुद्ध पीने का पानी मुहैया करवाया जाएगा.
आदिवासी बहुल डुंगरपुर जिले में अब भी कई गांव पेयजल योजना से वंचित है. जिस कारण लोगों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाता है. ये लोग हैंडपम्प या फिर घरेलू पानी के बोरवेल पर ही निर्भर है. गर्मियों के दिनों में पेयजल स्तर नीचे चले जाने के कारण गांवों के लोगों को पीने के पानी की सबसे बड़ी समस्या झेलनी पड़ती है. अब उन गांवों में केंद्र सरकार की जल जीवन योजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा.
पढ़ें: वैभव गहलोत को सोशल मीडिया पर मिल रही जन्मदिन की शुभकामनाएं, सीएम गहलोत ने भी ट्वीट कर दी बधाई
इसके लिए जलदाय विभाग की योजना को मंजूरी मिल गई है. जलदाय विभाग के एक्सईएन ने बताया कि डूंगरपुर जिले के 48 गांवों में जल जीवन योजना के तहत पेयजल मुहैया करवाने के प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजे गए थे. केंद्र सरकार की ओर से योजना की स्वीकृति जारी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि योजना के तहत डूंगरपुर जिले के 48 गांवो में 149 करोड़ 99 लाख 19 हजार रुपये के बजट की मंजूरी मिली है. इसके तहत 11 हजार 856 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन जारी कर उनके घरों तक पानी पंहुचाया जाएगा. जिससे आने वाले समय मे लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिल सकेगा.
किन गांवों में मिलेगा पेयजल
गांव और बजट
- सुंदरपुर में 110.86 लाख का बजट
- माड़ा, 251.78 लाख का बजट
- गामड़ी देवल, 205.69 लाख का बजट
- देवल खास, 204.89 लाख का बजट
- घुघरा, 272.76 लाख का बजट
- पालवड़ा, 336.34 लाख का बजट
- ओडा बड़ा, 583.84 लाख का बजट
- शिशोद, 453.7 लाख का बजट
- विकासनगर, 464.91 लाख का बजट
- खांडिया, 67.24 लाख का बजट
- दिवडा बड़ा, 201.16 लाख का बजट
- खूंटवाडा, 94.52 लाख का बजट
- जोगपुर, 300.46 लाख का बजट
- पारडा मेहता, 184.9 लाख
- रामसोर जूना, 198.63 लाख का बजट
- मेवड़ा, 216.96 लाख का बजट
- तंबोलिया, 82.33 लाख का बजट
- बोडामली, 416.53 लाख का बजट
- सरोदा, 774.1 लाख का बजट
- अंबाड़ा, 253.57 लाख का बजट
- सेमलिया घाटा, 269.96 लाख का बजट
- बिछीवाड़ा, 337.03 लाख
- धंबोला, 240.02 लाख
- झरियाना, घोठड़ा, 307.8 लाख
- मैथला, 92.62 लाख का बजट
- खानन, 216.2 लाख का बजट
- म्याला, टेकला, 331.17 लाख का बजट
- रीछा, 331.63 लाख का बजट
- पाल निठाउवा, 459.25 लाख का बजट
- गेंजी, 226.62 लाख का बजट
- लोडवाड़ा, 121.64 लाख का बजट
- गलन्दर, 359.24 लाख का बजट
- जालूकुआ, 308.5 लाख का बजट
- छापी, 251.35 लाख का बजट
- कानेला, 144.42 लाख का बजट
- बीजावाड़ा, 128.47 लाख का बजट
- बरबुदनिया, 169.64 लाख का बजट
- डेचा, 225.68 लाख का बजट
- डोला, 117.91 लाख का बजट
- पादरा, 252.46 लाख का बजट
- वमासा, 184.66 लाख का बजट
- पादरड़ी बड़ी, 236.25 लाख का बजट
- विराट, 82.19 लाख का बजट
- गलियाकोट, चितरी, 24 करोड़ 46 लाख का बजट
- चाडोली, 231.48 लाख का बजट
- चुंडावाड़ा, 422.8 लाख का बजट
- सीमलवाड़ा, किशनपुरा, 360.6 लाख का बजट