डूंगरपुर. शहर में पेट्रोल पंप पर बुधवार को हुए ब्लास्ट की घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. मामले की तीन स्तर पर जांच की जा रही है. अहमदाबाद-मुम्बई से एचपी कंपनी के जांच दल पंहुचा. वहीं पुलिस की ओर से फॉरेंसिक जांच और प्रशासनिक स्तर पर भी अलग-अलग जांच की जा रही है.
डूंगरपुर में हुए इस विस्फोट के बाद सभी जांच दल विस्फोट की असली वजह का पता लगाने का प्रयास कर रहे है. पेट्रोल पंप पर ब्लास्ट के दूसरे ही दिन जांच टीमें जांच में जुट गई है. एचपी कंपनी की ओर से मुम्बई ओर अहमदाबाद से अधिकारियों का जांच दल डूंगरपुर पंहुचा. टीम ने विस्फोट के बाद मौके के हालात देखते हुए विस्फोट के सेंटर पॉइंट तलाश करने के प्रयास किए. साथ ही विस्फोट की तीव्रता ओर नुकसान के बारे में भी जांच की.
टीम ने पेट्रोल पंप मैनेजर ओर कार्मिकों से भी विस्फोट को लेकर जानकारी जुटाई. वहीं विस्फोट की घटना को लेकर जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने प्रशासनिक जांच के आदेश दिए है. प्रशासन की ओर से पेट्रोल पंप पर सुरक्षा के किस तरह के मापदंड रखने थे और उनके मानकों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्थाओं की पालना मापदंड के अनुरूप थी या नहीं, क्या लापरवाही बरती गई, इन तथ्यों की जांच कर रही है.
विस्फोट को लेकर जांच के लिए फोरेंसिक एफएसएल जांच दल भी गुरुवार को डूंगरपुर पंहुचा. और मौके पर विस्फोट से जुड़े हुए साक्ष्य जुटाए. हालांकि अब तक विस्फोट की असली वजह का पता नहीं लग सका है.