ETV Bharat / state

डूंगरपुर: एसबीपी नोडल कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ लामबद्ध हुए प्राइवेट कॉलेज, दुर्व्यवहार करने का गंभीर आरोप

डूंगरपुर में मंगलवार को ट्राइबल एरिया प्राइवेट कॉलेज वेलफेयर सोसायटी ने एसबीपी कॉलेज के प्राचार्य और नोडल अधिकारी पर दुर्व्यवहार और नियमों के नाम पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. मामले को लेकर वेलफेयर सोसायटी ने जिला कलेक्टर को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की.

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 3:20 PM IST

डूंगरपुर की ताजा हिंदी खबरें, Tribal Area Private College Welfare Society
एसबीपी कॉलेज के प्राचार्य और नोडल अधिकारी पर दुर्व्यवहार करने के लगे आरोप

डूंगरपुर. जिले के ट्राइबल एरिया प्राइवेट कॉलेज वेलफेयर सोसायटी ने एसबीपी कॉलेज के प्राचार्य और नोडल अधिकारी पर दुर्व्यवहार और नियमों के नाम पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. वहीं इसके विरोध में ट्राइबल एरिया प्राइवेट कॉलेज वेलफेयर सोसायटी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग रखी है.

एसबीपी कॉलेज के प्राचार्य और नोडल अधिकारी पर दुर्व्यवहार करने के लगे आरोप

ट्राइबल एरिया प्राइवेट कॉलेज वेलफेयर सोसायटी के सचिव शरद जोशी के नेतृत्व में शहर के सभी प्राइवेट कॉलेज के प्रतिनिधि कलेक्ट्री के सामने एकत्रित हुए. इसके बाद श्रीभोगीलाल पंडया राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य के खिलाफ विरोध जताया.

शरद जोशी ने बताया कि कॉलेज आयुक्त निदेशालय की ओर से निजी कॉलेज एनओसी के लिए इस साल ऑनलाइन व्यवस्था लागू किया है. जिस पर निजी कॉलेज को आयुक्त निदेशालय के आदेश के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करना था. जिसमें ऑनलाइन फार्म जमा कराने के बाद सारे पैरामीटर की हार्ड कॉपी जमा करानी थी. इस हार्ड कोपी को जमा कराने के लिए एसबीपी कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनिल पालीवाल को जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन कॉलेज प्राचार्य पालीवाल की ओर से इस हार्ड कॉपी को जमा कराने के लिए निजी कॉलेज के प्रतिनिधियों को बेवजह परेशान करने और दुर्व्यवहार किया जा रहा है.

पढ़ें- SPECIAL : आजदी के सात दशक बाद भी सीवरेज ट्रीटमेंट में पिछड़ा बीकानेर, जरुरत है देखरेख की

प्राइवेट कॉलेज वेलफेयर सोसायटी ने प्राचार्य की ओर से निजी कॉलेज प्रतिनिधियों से गाली गलोच और वार्षिक निजी कॉलेज एनओसी प्रक्रिया को बाधित कर आगामी सत्र के समय पर शुरू करने को लेकर अडंगा लगाने का आरोप लगाया है. ऐसे में ज्ञापन के जरिए सोसायटी ने उच्च शिक्षा मंत्री से कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाने की मांग की है. प्राइवेट कॉलेज वेलफेयर सोसायटी ने मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पूरे क्षेत्र में आंदोलन की चेतावनी दी है.

डूंगरपुर. जिले के ट्राइबल एरिया प्राइवेट कॉलेज वेलफेयर सोसायटी ने एसबीपी कॉलेज के प्राचार्य और नोडल अधिकारी पर दुर्व्यवहार और नियमों के नाम पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. वहीं इसके विरोध में ट्राइबल एरिया प्राइवेट कॉलेज वेलफेयर सोसायटी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग रखी है.

एसबीपी कॉलेज के प्राचार्य और नोडल अधिकारी पर दुर्व्यवहार करने के लगे आरोप

ट्राइबल एरिया प्राइवेट कॉलेज वेलफेयर सोसायटी के सचिव शरद जोशी के नेतृत्व में शहर के सभी प्राइवेट कॉलेज के प्रतिनिधि कलेक्ट्री के सामने एकत्रित हुए. इसके बाद श्रीभोगीलाल पंडया राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य के खिलाफ विरोध जताया.

शरद जोशी ने बताया कि कॉलेज आयुक्त निदेशालय की ओर से निजी कॉलेज एनओसी के लिए इस साल ऑनलाइन व्यवस्था लागू किया है. जिस पर निजी कॉलेज को आयुक्त निदेशालय के आदेश के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करना था. जिसमें ऑनलाइन फार्म जमा कराने के बाद सारे पैरामीटर की हार्ड कॉपी जमा करानी थी. इस हार्ड कोपी को जमा कराने के लिए एसबीपी कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनिल पालीवाल को जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन कॉलेज प्राचार्य पालीवाल की ओर से इस हार्ड कॉपी को जमा कराने के लिए निजी कॉलेज के प्रतिनिधियों को बेवजह परेशान करने और दुर्व्यवहार किया जा रहा है.

पढ़ें- SPECIAL : आजदी के सात दशक बाद भी सीवरेज ट्रीटमेंट में पिछड़ा बीकानेर, जरुरत है देखरेख की

प्राइवेट कॉलेज वेलफेयर सोसायटी ने प्राचार्य की ओर से निजी कॉलेज प्रतिनिधियों से गाली गलोच और वार्षिक निजी कॉलेज एनओसी प्रक्रिया को बाधित कर आगामी सत्र के समय पर शुरू करने को लेकर अडंगा लगाने का आरोप लगाया है. ऐसे में ज्ञापन के जरिए सोसायटी ने उच्च शिक्षा मंत्री से कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाने की मांग की है. प्राइवेट कॉलेज वेलफेयर सोसायटी ने मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पूरे क्षेत्र में आंदोलन की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.