ETV Bharat / state

नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की हो रही है आराधना, जानें पूजन विधि - SHARDIYA NAVRATRI 2024

शारदीय नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी स्वरूप की पूजा करने से भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

शारदीय नवरात्र
शारदीय नवरात्र (फोटो ईटीवी भारत GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 8, 2024, 7:19 AM IST

बीकानेर. शक्ति की आराधना के महापर्व शारदीय नवरात्र के छठे दिन यानी आज (मंगलवार) मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा हो रही है. मान्यता है कि आज के दिन जो भी भक्त सच्चे मन से देवी की आराधना करता है उसकी माता रानी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. पञ्चांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू बताते हैं कि मां कात्यायनी सिंह पर आरूढ़ है और हाथ में कमल का पुष्प व त्रिशूल धारण करती हैं. देवी के इस स्वरूप की षोडशोपचार विधि से पूजा करने से भक्तों को सुफल की प्राप्ति होती है.

कात्यायनी नाम होने की कथा : पञ्चांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू ने बताया कि जिस तरह प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है और शैलपुत्री का मतलब हिमालय की पुत्री से है. ठीक उसी तरह कात्यायनी ऋषि ने भी भगवती मां दुर्गा की आराधना की थी और मां दुर्गा के पुत्री स्वरूप में उनके घर उत्पन्न होने की कामना की थी. ऋषि की तपस्या से प्रसन्न होकर मां दुर्गा ने उन्हें मनोवांछित वर भेंट की और उनके घर पुत्री स्वरूप आई थीं.

पढ़ें: शारदीय नवरात्रि: शीघ्र विवाह के लिए करें मां कात्यायनी की पूजा जाने मंत्र,भोग, पूजा विधि और महत्व

मिलता मनपसंद जीवनसाथी : पंडित किराडू ने बताते हैं कि यदि कुंवारी कन्या मां कात्यायनी की पूजा आराधना पूरे विधि विधान से करें उसके विवाह में आ रही सभी रूकावटें दूर हो जाती हैं. साथ ही कन्या का शीघ्र विवाह होता है और उसे मनवांछित जीवन साथी की प्राप्ति होती है. उन्होंने बताया कि शास्त्रों में नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा में तगर के पुष्प अर्पण करने का उल्लेख है. उन्होंने कहा कि वैसे तो देवी को सभी प्रकार के पुष्प प्रिय हैं. अगर देवी को आज के दिन तगर के पुष्प चढ़ाए जाए तो वो विशेष रूप से प्रसन्न होती हैं.

मां कात्यायनी की पूजा करने से दूर होती हैं अड़चन : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना करने से विवाह में आ रही परेशानियां दूर हो जाती हैं. कुंडली में बृहस्पति मजबूत होता है. वहीं, मां कात्यायनी को शहद का भोग लगाने से सुंदर रूप की प्राप्ति होती है. साथ ही शत्रुओं का भय भी समाप्त हो जाता है.

बीकानेर. शक्ति की आराधना के महापर्व शारदीय नवरात्र के छठे दिन यानी आज (मंगलवार) मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा हो रही है. मान्यता है कि आज के दिन जो भी भक्त सच्चे मन से देवी की आराधना करता है उसकी माता रानी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. पञ्चांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू बताते हैं कि मां कात्यायनी सिंह पर आरूढ़ है और हाथ में कमल का पुष्प व त्रिशूल धारण करती हैं. देवी के इस स्वरूप की षोडशोपचार विधि से पूजा करने से भक्तों को सुफल की प्राप्ति होती है.

कात्यायनी नाम होने की कथा : पञ्चांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू ने बताया कि जिस तरह प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है और शैलपुत्री का मतलब हिमालय की पुत्री से है. ठीक उसी तरह कात्यायनी ऋषि ने भी भगवती मां दुर्गा की आराधना की थी और मां दुर्गा के पुत्री स्वरूप में उनके घर उत्पन्न होने की कामना की थी. ऋषि की तपस्या से प्रसन्न होकर मां दुर्गा ने उन्हें मनोवांछित वर भेंट की और उनके घर पुत्री स्वरूप आई थीं.

पढ़ें: शारदीय नवरात्रि: शीघ्र विवाह के लिए करें मां कात्यायनी की पूजा जाने मंत्र,भोग, पूजा विधि और महत्व

मिलता मनपसंद जीवनसाथी : पंडित किराडू ने बताते हैं कि यदि कुंवारी कन्या मां कात्यायनी की पूजा आराधना पूरे विधि विधान से करें उसके विवाह में आ रही सभी रूकावटें दूर हो जाती हैं. साथ ही कन्या का शीघ्र विवाह होता है और उसे मनवांछित जीवन साथी की प्राप्ति होती है. उन्होंने बताया कि शास्त्रों में नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा में तगर के पुष्प अर्पण करने का उल्लेख है. उन्होंने कहा कि वैसे तो देवी को सभी प्रकार के पुष्प प्रिय हैं. अगर देवी को आज के दिन तगर के पुष्प चढ़ाए जाए तो वो विशेष रूप से प्रसन्न होती हैं.

मां कात्यायनी की पूजा करने से दूर होती हैं अड़चन : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना करने से विवाह में आ रही परेशानियां दूर हो जाती हैं. कुंडली में बृहस्पति मजबूत होता है. वहीं, मां कात्यायनी को शहद का भोग लगाने से सुंदर रूप की प्राप्ति होती है. साथ ही शत्रुओं का भय भी समाप्त हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.