ETV Bharat / state

पशु तस्करी : धौलपुर पुलिस ने ट्रक से 60 जिंदा पशुओं को मुक्त कराया, एक गिरफ्तार - DHOLPUR POLICE

धौलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पशुओं से भरा ट्रक जब्त किया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

आरोपी तस्कर गिरफ्तार
आरोपी तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 17, 2025, 7:53 AM IST

धौलपुर : मनियां थाना पुलिस ने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी कर पशुओं की तस्करी करते हुए एक ट्रक को पकड़ा है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 60 जिंदा पशुओं को मुक्त कराकर एक आरोपी तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश में अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया स्थानीय पुलिस को इनपुट मिला कि एक ट्रक में पशुओं को भरकर तस्कर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की तरफ ले जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर NH 44 पर नाकाबंदी कराई गई. अवरोधक लगाकर पुलिस ने धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक को रुकवा लिया.

इसे भी पढे़ं. पशु तस्करी : धौलपुर पुलिस ने चार ट्रक से 123 जिंदा पशुओं को कराया मुक्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

ट्रक में भरे मिले 60 जिंदा पशु : तलाशी करने पर उसके अंदर 60 जिंदा पशु भरे हुए मिले. मौके से पुलिस ने पशु तस्कर 22 वर्षीय मोनू पुत्र जयपाल निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की तमाम धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. अनुसंधान में पशु तस्करी के बड़े मामलों के खुलासे हो सकते हैं.

धौलपुर : मनियां थाना पुलिस ने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी कर पशुओं की तस्करी करते हुए एक ट्रक को पकड़ा है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 60 जिंदा पशुओं को मुक्त कराकर एक आरोपी तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश में अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया स्थानीय पुलिस को इनपुट मिला कि एक ट्रक में पशुओं को भरकर तस्कर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की तरफ ले जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर NH 44 पर नाकाबंदी कराई गई. अवरोधक लगाकर पुलिस ने धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक को रुकवा लिया.

इसे भी पढे़ं. पशु तस्करी : धौलपुर पुलिस ने चार ट्रक से 123 जिंदा पशुओं को कराया मुक्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

ट्रक में भरे मिले 60 जिंदा पशु : तलाशी करने पर उसके अंदर 60 जिंदा पशु भरे हुए मिले. मौके से पुलिस ने पशु तस्कर 22 वर्षीय मोनू पुत्र जयपाल निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की तमाम धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. अनुसंधान में पशु तस्करी के बड़े मामलों के खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.