डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझोला गांव में गेंहू की फसल निकालते समय थ्रेसर में आने से महिला किसान की मौत के मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार सदर थाना क्षेत्र में मजोला निवासी तारा पटेल शुक्रवार रात के समय थ्रेसर से गेंहू निकालने का काम कर रही थी. इस दौरान थ्रेसर में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई और परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पंहुचे थे. जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. लेकिन परिवार के लोगो ने महिला की मौत पर हंगामा करते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की. जिससे अस्पताल के दरवाजे के शीशा टूट गया. बाद में पुलिस ने मामला शांत करवाया.
पढ़ें- जैसलमेर में थ्रेसर में फंसने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत
इसके बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया था. शनिवार को सुबह से मृतका के परिजन मोर्चरी के बाहर जमा हो गए. इसके बाद पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है.
वहीं महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. परिजनों ने थ्रेसर में आने से महिला की मौत की रिपोर्ट दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, अस्पताल में तोडफ़ोड़ के मामले को लेकर अब तक अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है.