डूंगरपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में सख्त लॉक डाउन लागू हो चुका है. वहीं पुलिस और प्रशासन भी लॉक डाउन की पालना के लिए सख्ती बरत रही है. बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. वहीं लॉक डाउन के चलते हमेशा भीड़भाड़ रहने वाली सड़को पर भी इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे है.
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर सरकार और प्रशासन कई प्रयास कर रहा है. बावजूद संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है और इस कारण सरकार को सख्त लॉक डाउन लगाना पड़ा. सख्त लॉक डाउन की पालना में प्रशासन की ओर से शहर में जगह-जगह बेरिकेडिंग लगाकर रास्तों को रोक दिया गया है. शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात है, जो हर आने-जाने वाले से पूछताछ कर रहा है.
इस दौरान पुलिस की ओर से लोगों से समझाइश के साथ ही सख्ती भी बरती जा रही है, जो लोग बेवजह हो सड़को पर घूम रहे है, उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है और उनके वाहन भी जब्त किए जा रहे है.
वहीं कई लोग ऐसे है जो अस्पताल या जरूरी काम को लेकर निकले है, उन्हें पुलिस की ओर से गाइड लाइन का पालन करने की हिदायत देते हुए छोड़ा जा रहा है. सरकार के लॉक डाउन के साथ ही डूंगरपुर शहर के किराणा व्यापारियों की ओर से भी 24 जून तक सम्पूर्ण बंद का निर्णय लिया है, जिससे बाजारो में किराणा दुकानें भी नहीं खुल रही है. ऐसे में केवल मेडिकल स्टोर ही खुल रहे है. वहीं प्रशासन ने बिना वजह लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुए लॉक डाउन की पालना करने के लिए कहा है.