डूंगरपुर. कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए सरकार ने 31 मार्च तक प्रदेश में लॉक डाउन कर दिया है. प्रशासन और पुलिस विभाग इसकी सख्ती से पालना करवा रहे हैं. बावजूद इसके कई लोग सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए, बाजार में बेवजह ही घुमने निकल गए. इस पर पुलिस प्रशासन अब सख्ती बरत रहा है.
पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तहसील चौराहा पर बेवजह घूमने वाले वाहनधारियों को रोका और उनसे कारण पूछा. संतोषप्रद जवाब न मिलने पर उन पर कागज चस्पा किया गया. इस पर "मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं बिना कारण बाहर घूमूंगा और मैं मुंह पर मास्क नहीं लगाऊंगा" जैसे वाक्य लिखे हुए थे.
पढ़ें: कोरोना से लड़ाई : 548 जिलों में लॉकडाउन, तीन राज्यों में कर्फ्यू
कई लोगों के मुंह पर संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क भी लगा हुआ नहीं था. ऐसे में प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. ताकि वे बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें.