डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक युवती से गैंगरेप के मामले में एक साल से फरार चल रहे इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.
दोवड़ा थानाधिकारी रूपलाल मीणा ने बताया कि वर्ष 2019 में एक युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया था. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मामले में आरोपी महेश पुत्र भगवान परमार मीणा निवासी सरेरा जिला उदयपुर फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी की सरगर्मियों से तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चलने पर जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से 2100 रुपये का इनाम घोषित किया था.
पढ़ें- अलवर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप
इसके बाद थानाधिकारी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल कांतिलाल, पुष्पेन्द्र सिंह, दिनेश व रणछोड़लाल की टीम का गठन किया गया. टीम आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए आरोपी के खेरवाड़ा में होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने खेरवाड़ा में दबिश देकर आरोपी महेश परमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी को कल शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.