डूंगरपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने और अगले 7 दिनों तक सख्ती बरतने के आदेश के बाद डूंगरपुर जिले कि पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है. पुलिस ने बेवजह ही घरों से निकलकर घूमने वालों पर डंडे बरसाए. वहीं उनके वाहन भी जब्त कर लिए है.
बता दें कि एसपी जय यादव के निर्देश पर सभी थानाधिकारियों ने लॉकडाउन कि पालना कराने को लेकर सख्ती और बढ़ा दी है. इधर, आदेश मिलते ही कोतवाली थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया जाप्ते के साथ शहर के दौरे पर निकले और बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए डंडे भी बरसाए. इस दौरान पुलिस ने बिना किसी अधिकृत स्वीकृति के शहर के सड़कों पर निकलने पर कार्रवाई की. कोतवाली पुलिस ने 80 वाहन भी जब्त किए है.
ये पढ़ें: Special: कोरोना और लॉकडाउन के बीच फंसा किसान, सब्जियों के नहीं मिल रहे खरीददार और ना ही उचित दाम
डीएसपी प्रभातीलाल ने बताया कि लॉकडाउन कि पालना कराने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे. प्रभातीलाल ने शहर वासियों से आव्हान किया है कि वे अपने घरों पर ही रहें. घर के आस-पास ही स्थित दुकानों से ही राशन और दवाइयां खरीदें. सामान खरीदने के लिए मास्क लगाकर पैदल ही निकलें और सोशल डिस्टेंस की भी पालना करें.