आसपुर (डूंगरपुर). क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आसपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रताप सर्कल में नाकाबंदी कर भैसों से भरे तीन पिकअप को जब्त किया है. साथ ही इस मामले में 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार कार्यवाहक थानाधिकारी हरि नारायण शर्मा के निर्देशन में एसआई रमेश चंद्र पाटीदार, कांस्टेबल धनेश्वर, मोहनलाल, चालक सुरेंद्र सिंह ने कस्बे के प्रताप सर्कल पर नाकाबंदी कर सागवाड़ा से आ रही तीन अलग-अलग पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली.
जिसमें कुल 13 भैंसें ठूंस-ठूंसकर भरा हुआ पाया गया. भैंसों के शरीर पर चोट भी लगी हुई थी. ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जिसमें तेजशंकर, खलासी जगदीश, रोशन, रोशन और गौरी शंकर उर्फ गोरु को गिरफ्तार किया गया. भैंसों के लिए थाना परिसर में चारा पानी की व्यवस्था की गई है. साथ ही घायल भैंसों का पशु चिकित्सक आसपुर को बुलाकर इलाज करवाया गया.