डूंगरपुर. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आव्हान पर बुधवार को सुबह 6 बजे से पेट्रोल पंप बंद नजर आए. राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों में भारी बढ़ोतरी से पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. जिसके बाद इनके दाम करीब 5 से 9 रुपए प्रति लीटर महंगे हो गए हैं.
बता दें कि, पेट्रोल पंप डीलर्स ने राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट दरे पड़ोसी राज्यों के समान करने की मांग की है. साथ ही राज्य में प्रदेश स्तर पर एक समान विक्रय मूल्य रखने की मांग कर रहे है. पेट्रोलियम डीलर्स की हड़ताल 24 घंटे तक चलेगी. इस दौरान इमेरजेंसी सेवाओं को मुक्त रखा गया है.
पढ़ें: आनंदपाल एनकाउंटर के बाद शव रखकर हुए प्रदर्शन की घटना से सरकार ने लिया सबक, कानून बनाने की तैयारी
भरतपुर में भी पेट्रोल पंप की हड़ताल से वाहनचालक बेहाल
प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप की हड़ताल के कारण शहर में लोग पेट्रोल के लिए भटक रहे हैं. जिसकी वजह से पेट्रोल पंप पर भी ग्राहकों की लम्बी लाइनें लगी हुई हैं.
वहीं पेट्रोल पंप के संचालकों ने इस हड़ताल का कारण पेट्रोल का मंहगा होना बताया है. संचालको का कहना है की, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में राजस्थान के मुकाबले पेट्रोल करीब 06 रूपए सस्ता है. जिसकी वजह से राजस्थान में पेट्रोल की बिक्री कम होती जा रही है. क्योंकि भरतपुर उत्तर प्रदेश से सटा हुआ है, इसलिए ज्यादातर लोग जब उत्तरप्रदेश की तरफ जाते हैं, तब भरतपुर से नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश से पेट्रोल भरवाते हैं