ETV Bharat / state

Road Accident in Dungarpur: सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, जख्मी मासूम की हालत गंभीर - Road Accident in Dungarpur

डूंगरपुर में शनिवार को एक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, दुर्घटना में जख्मी चार के मासूम की हालत गंभीर बनी हुई हैं, जिसे उदयपुर रेफर कर दिया (Old man dies in road accident) गया है.

Road Accident in Dungarpur
Road Accident in Dungarpur
author img

By

Published : May 6, 2023, 8:23 PM IST

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा एनएच 48 पर बरोठी के पास शनिवार को सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, हादसे में बाइक चालक दंपती और उनका चार साल का बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने चारों घायलों को एंबुलेंस की मदद से डूंगरपुर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, हादसे में जख्मी चार साल के बच्चे की हालत अधिक गंभीर बताई जा रही है. जिसे चिकित्सकों ने उदयपुर रेफर कर दिया है. साथ ही हादसे में जख्मी बच्चे के मां-बाप को भी उदयपुर ले जाया गया है. साथ ही बताया गया कि मृतक बुजुर्ग के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया दिया गया है. लेकिन फिलहाल तक बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो सकी है. ऐसे में अब रविवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - Chhattisgarh Road Accident बालोद में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत, मुआवजे का ऐलान

पुलिस की ओर से बताया गया कि नेशनल हाईवे 48 पर बरोठी गांव के पास यह हादसा हुआ. हादसे के दौरान अमित मालवीय अपनी पत्नी काजल और चार साल के बेटे कार्तिक को बाइक से शिशोद से बिछीवाड़ा लेकर जा रहे थे. रास्ते में बरोठी गांव के पास एक बुजुर्ग अचानक बाइक से टकरा गया. जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसके सिर पर गहरी चोट आने से उसकी मौत हो गई. जबकि बाइक सवार अमित मालवीय, उसकी पत्नी काजल और चार साल के बेटे कार्तिक के हाथ, पैर और सिर पर कई जगह चोटें आई हैं. जिन्हें जिन्हें फिलहाल उपचार के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया है.

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा एनएच 48 पर बरोठी के पास शनिवार को सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, हादसे में बाइक चालक दंपती और उनका चार साल का बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने चारों घायलों को एंबुलेंस की मदद से डूंगरपुर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, हादसे में जख्मी चार साल के बच्चे की हालत अधिक गंभीर बताई जा रही है. जिसे चिकित्सकों ने उदयपुर रेफर कर दिया है. साथ ही हादसे में जख्मी बच्चे के मां-बाप को भी उदयपुर ले जाया गया है. साथ ही बताया गया कि मृतक बुजुर्ग के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया दिया गया है. लेकिन फिलहाल तक बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो सकी है. ऐसे में अब रविवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - Chhattisgarh Road Accident बालोद में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत, मुआवजे का ऐलान

पुलिस की ओर से बताया गया कि नेशनल हाईवे 48 पर बरोठी गांव के पास यह हादसा हुआ. हादसे के दौरान अमित मालवीय अपनी पत्नी काजल और चार साल के बेटे कार्तिक को बाइक से शिशोद से बिछीवाड़ा लेकर जा रहे थे. रास्ते में बरोठी गांव के पास एक बुजुर्ग अचानक बाइक से टकरा गया. जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसके सिर पर गहरी चोट आने से उसकी मौत हो गई. जबकि बाइक सवार अमित मालवीय, उसकी पत्नी काजल और चार साल के बेटे कार्तिक के हाथ, पैर और सिर पर कई जगह चोटें आई हैं. जिन्हें जिन्हें फिलहाल उपचार के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.