डूंगरपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वी जयंती वर्षगांठ के उपलक्ष्य आयोजित विभिन्न कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिले में अहिंसा यात्रा निकाली गई. इस दौरान युवाओं, महिलाओं और बच्चों को गांधीजी के बताए अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया.
अहिंसा यात्रा के तहत मंगलवार को भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस के मौके पर आयोजित अहिंसा यात्रा में कलेक्टर ओर एसपी सहित कई अधिकारियों ने शिरकत की. आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव और कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के नेतृत्व में अहिंसा यात्रा पुलिस लाइन स्थित चामुंडा माता मंदिर से शुरू हुई.
अहिंसा यात्रा शहर के विभिन मार्गो से होते हुए शहीद स्मारक पार्क पंहुची, जहां पर अमर जवान ज्योति और तीनों वीर शहीदों की प्रतिमाओं पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन हुआ, जिसमे वक्ताओं ने अमर बलिदानियों के बताए मार्ग पर चलते हुए विरासत में मिली स्वाधीनता को उचाइयां देने का संकल्प दोहराया.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश की गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करवाया तो हमें चाहिए कि गांधीजी के पदचिन्हों पर चलकर देश को आगे तक ले जाए. गोष्टी के अन्त में दो मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता सैनानियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.