डूंगरपुर. (आसपुर) विधानसभा चुनावों में वागड़ में पनपी नई पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को कांटे की टक्कर देते हुए वागड़ से दो विधायक भी बना दिये. लोकसभा चुनावों में भी बीटीपी के उम्मीदवार मैदान में हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बड़े दल इसको खतरा नहीं मान रहे हैं. इस सम्बंध में पूर्व मंत्री और बागीदौरा विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीया से जाननी चाही तो उन्होंने साफ तौर पर बीटीपी से कोई खतरा नहीं होने और राजस्थान में मिशन 25 फतह के साथ केंद्र में सरकार बनाने का दावा किया है.
बांसवाड़ा डूंगरपुर में विधानसभा की 9 सीटें है जिनमें भाजपा के तीन बीटीपी के 2 और कांग्रेस के चार विधायक है. ऐसे में बांसवाड़ा- डूंगरपुर सीट से कांग्रेस के ताराचन्द भगोरा, भाजपा से कनकमल कटारा और बीटीपी से कांतिलाल मीणा मैदान में हैं. जिसके चलते यह मुकाबला त्रिकोणीय सहित रोमांचक होने की उम्मीद है. भाजपा प्रत्याशी कटारा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष है वही कांग्रेस प्रत्याशी भगोरा कांग्रेस के एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव हैं. ऐसे में दोनों दिग्गजों की प्रतिष्ठा का सवाल है.