डूंगरपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा सहित प्रदेश के 8 जिलों में 22 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, सरकार के आदेशों के बाद प्रशासन इसकी पालना करवाने की तैयारी में जुट गया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को एक बैठक के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. ऐसे में सागवाड़ा कस्बे में रात के समय इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी पर पाबंदी रहेगी. वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों या लोगों को 72 घंटे के अंदर की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा. कोरोना रिपोर्ट नहीं होने पर बाहरी राज्य से आने वाले व्यक्ति को 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहना होगा.
बता दें कि जिले के सागवाड़ा कस्बे में कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसके बाद प्रशासन ने सागवाड़ा के बोहरावाडी इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था. अब सरकार की ओर से सागवाड़ा नगरपालिका क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है ताकि कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर अंकुश लगाया जा सक. वहीं, प्राइमरी स्तर के स्कूल अगले आदेशों तक बंद ही रहेंगे.