डूंगरपुर. निकाय चुनाव 2021 को लेकर जिले के डूंगरपुर नगर परिषद और सागवाड़ा नगर पालिका में मतदान जारी है. मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है. दोनों निकायों में 5 घंटे में 41 प्रतिशत मतदान हुआ है. डूंगरपुर नगर परिषद में मतदान की रफ्तार काफी धीमी है, लेकिन अगले 3 घंटों में मतदान का प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.
डूंगरपुर नगर परिषद के 40 वार्डों और सागवाड़ा नगर पालिका के 35 वार्डों में मतदान जारी है. सुबह से चल रही सर्द हवाओं के कारण डूंगरपुर नगर परिषद में मतदान की स्थिति काफी धीमी है. डूंगरपुर नगर परिषद में कुल 37 हजार 115 मतदाता है. दोपहर 1 बजे तक 33.99 प्रतिशत मतदान ही हुआ है, जबकि दोपहर तक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ काफी कम दिखाई दे रही है.
वहीं जिले के सागवाड़ा नगर पालिका के 35 वार्डों में मतदान चल रहा है. यहां 23 हजार 715 मतदाता है, जो मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सागवाड़ा नगर पालिका में दोपहर 1 बजे तक 49.50 फीसदी मतदान हो चुका है और कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लग रही है, शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा. ऐसे में मतदान का प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- मतदान केंद्र पहुंची 3.9 फीट की तबस्सुम, कहा- लोकतंत्र में विश्वास रखती हूं, इसलिए मतदान करने आई हूं...
डूंगरपुर नगर परिषद में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला है, लेकिन शहर के कई वार्डों में त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है. यहां भाजपा, कांग्रेस के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी सीधे टक्कर दे रहे हैं. इसी तरह सागवाड़ा में भी कई वार्डों में त्रिकोणीय स्थिति बनी हुई है.