डूंगरपुर. जिले में मंगलवार की रात को "मिस्टर एंड मिसेज डूंगरपुर" का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम नीलकंठ इवेंट और फेयरटेल फेंटेसी फैशन विद समारा की ओर से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर हर्षद जोशी, गुजराती फिल्मों के डायरेक्टर विजय लिंबाचिया और पार्थ करनेटिया के अलावा मिस्टर इंडिया ने जज की भूमिका निभाई.
आपको बता दें कि दो महीने से चले आ रहे फैशन शो में कई राउंड आयोजित हुए. जिसमें फैशन से जुड़े कई कलाकारों ने रैम्प पर कैट वॉक किया. ग्रैंड फिनाले में जिले की प्रतिभाओं ने अपना हुनर दिखाया. वहीं शहर की नन्ही प्रतिभाएं भी रेम्प पर चलीं. वहीं मौजूद लोगों ने तालियां और हूटिंग के साथ उनकी हौसला अफजाई की.
वहीं फैशन शो के दौरान शाकिब खान मिस्टर डूंगरपुर और काजल कलासुआ मिस डूंगरपुर बनीं. साथ ही देश भाटिया और मिस अनमोल उपाध्याय फर्स्ट रनर अप रहे. कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश, सभापति केके गुप्ता और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया. ऑर्गेनाइजर संजीव बारोट ने बताया कि प्रतियोगिता के टॉप के 2 विजेताओं को गुजराती फिल्म और टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिलेगा.
पढ़ें: टोंक के मालपुरा में पथराव के बाद तनाव की स्थिति, पुलिस जाप्ता तैनात
बता दें कि ग्रैंड फिनाले के जज रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर हर्षद जोशी सहित गुजराती फिल्मों के डायरेक्टर पार्थ करनेटिया ने डूंगरपुर शहर की स्वच्छता और सुंदरता की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि राजस्थान में उदयपुर और जयपुर के नाम तो सुना था, लेकिन डूंगरपुर का नाम नहीं. जब यहां आया और शहर की सड़कों की सफाई, पहाड़ो की हरियाली और सुंदरता देखी तो बहुत ही प्राकृतिक सौंदर्य नजर आया. ऐसी सफाई तो मुंबई जैसे महानगर में भी नहीं होती है.