ETV Bharat / state

'शाकिब खान' मिस्टर डूंगरपुर और 'काजल कलासुआ' मिस डूंगरपुर बनीं - डूंगरपुर फैशन शो ग्रैंडफिनाले खबर

डूंगरपुर के पहले फैशन शो "मिस्टर एंड मिसेज डूंगरपुर" का ग्रैंड फिनाले मंगलवार रात को बादल महल के पार्किंग ग्राउंड में आयोजित किया गया. जिसमें फैशन से जुड़े कई कलाकारों ने रेम्प पर कैट वॉक किया. वहीं ग्रैंड फिनाले में जिले की प्रतिभाओं ने अपना हुनर दिखाया.

"मिस्टर एंड मिसेज डूंगरपुर" खबर, mr and mrs dungarpur news
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 12:06 PM IST

डूंगरपुर. जिले में मंगलवार की रात को "मिस्टर एंड मिसेज डूंगरपुर" का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम नीलकंठ इवेंट और फेयरटेल फेंटेसी फैशन विद समारा की ओर से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर हर्षद जोशी, गुजराती फिल्मों के डायरेक्टर विजय लिंबाचिया और पार्थ करनेटिया के अलावा मिस्टर इंडिया ने जज की भूमिका निभाई.

'मिस्टर एंड मिसेज डूंगरपुर' का ग्रैंड फिनाले हुआ आयोजित

आपको बता दें कि दो महीने से चले आ रहे फैशन शो में कई राउंड आयोजित हुए. जिसमें फैशन से जुड़े कई कलाकारों ने रैम्प पर कैट वॉक किया. ग्रैंड फिनाले में जिले की प्रतिभाओं ने अपना हुनर दिखाया. वहीं शहर की नन्ही प्रतिभाएं भी रेम्प पर चलीं. वहीं मौजूद लोगों ने तालियां और हूटिंग के साथ उनकी हौसला अफजाई की.

वहीं फैशन शो के दौरान शाकिब खान मिस्टर डूंगरपुर और काजल कलासुआ मिस डूंगरपुर बनीं. साथ ही देश भाटिया और मिस अनमोल उपाध्याय फर्स्ट रनर अप रहे. कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश, सभापति केके गुप्ता और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया. ऑर्गेनाइजर संजीव बारोट ने बताया कि प्रतियोगिता के टॉप के 2 विजेताओं को गुजराती फिल्म और टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिलेगा.

पढ़ें: टोंक के मालपुरा में पथराव के बाद तनाव की स्थिति, पुलिस जाप्ता तैनात

बता दें कि ग्रैंड फिनाले के जज रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर हर्षद जोशी सहित गुजराती फिल्मों के डायरेक्टर पार्थ करनेटिया ने डूंगरपुर शहर की स्वच्छता और सुंदरता की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि राजस्थान में उदयपुर और जयपुर के नाम तो सुना था, लेकिन डूंगरपुर का नाम नहीं. जब यहां आया और शहर की सड़कों की सफाई, पहाड़ो की हरियाली और सुंदरता देखी तो बहुत ही प्राकृतिक सौंदर्य नजर आया. ऐसी सफाई तो मुंबई जैसे महानगर में भी नहीं होती है.

डूंगरपुर. जिले में मंगलवार की रात को "मिस्टर एंड मिसेज डूंगरपुर" का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम नीलकंठ इवेंट और फेयरटेल फेंटेसी फैशन विद समारा की ओर से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर हर्षद जोशी, गुजराती फिल्मों के डायरेक्टर विजय लिंबाचिया और पार्थ करनेटिया के अलावा मिस्टर इंडिया ने जज की भूमिका निभाई.

'मिस्टर एंड मिसेज डूंगरपुर' का ग्रैंड फिनाले हुआ आयोजित

आपको बता दें कि दो महीने से चले आ रहे फैशन शो में कई राउंड आयोजित हुए. जिसमें फैशन से जुड़े कई कलाकारों ने रैम्प पर कैट वॉक किया. ग्रैंड फिनाले में जिले की प्रतिभाओं ने अपना हुनर दिखाया. वहीं शहर की नन्ही प्रतिभाएं भी रेम्प पर चलीं. वहीं मौजूद लोगों ने तालियां और हूटिंग के साथ उनकी हौसला अफजाई की.

वहीं फैशन शो के दौरान शाकिब खान मिस्टर डूंगरपुर और काजल कलासुआ मिस डूंगरपुर बनीं. साथ ही देश भाटिया और मिस अनमोल उपाध्याय फर्स्ट रनर अप रहे. कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश, सभापति केके गुप्ता और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया. ऑर्गेनाइजर संजीव बारोट ने बताया कि प्रतियोगिता के टॉप के 2 विजेताओं को गुजराती फिल्म और टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिलेगा.

पढ़ें: टोंक के मालपुरा में पथराव के बाद तनाव की स्थिति, पुलिस जाप्ता तैनात

बता दें कि ग्रैंड फिनाले के जज रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर हर्षद जोशी सहित गुजराती फिल्मों के डायरेक्टर पार्थ करनेटिया ने डूंगरपुर शहर की स्वच्छता और सुंदरता की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि राजस्थान में उदयपुर और जयपुर के नाम तो सुना था, लेकिन डूंगरपुर का नाम नहीं. जब यहां आया और शहर की सड़कों की सफाई, पहाड़ो की हरियाली और सुंदरता देखी तो बहुत ही प्राकृतिक सौंदर्य नजर आया. ऐसी सफाई तो मुंबई जैसे महानगर में भी नहीं होती है.

Intro:डूंगरपुर। डूंगरपुर के पहले फैशन शो "मिस्टर एंड मिसेज डूंगरपुर" का ग्रैंड फिनाले मंगलवार रात को बादल महल के पार्किंग ग्राउंड में आयोजित किया गया। Body:नीलकंठ इवेंट और फ़ेयरटेल फेंटेसी फैशन विद समारा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर हर्षद जोशी, गुजराती फिल्मों के डायरेक्टर विजय लिंबाचिया और पार्थ करनेटिया के अलावा मिस्टर इंडिया ने जज की भूमिका निभाई।
दो महीने चले आ रहे फैशन शो में कई राउंड आयोजित हुए जिसमें फैशन से जुड़े कई कलाकारों ने रेम्प पर कैट वॉक किया। ग्रांड फिनाले में जिले की प्रतिभाओं ने अपना हुनर दिखाया। वहीं शहर की नन्ही प्रतिभाएं भी रेम्प पर चली तो मौजूद लोगों ने तालियां औऱ हूटिंग के साथ उनकी हौसला अफजाई की गई।
फैशन शो के दौरान शाकिब खान मिस्टर डूंगरपुर और काजल कलासुआ मिस डूंगरपुर बनी। वही देश भाटिया और मिस अनमोल उपाध्याय फर्स्ट रनर अप रहे। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश, सभापति केके गुप्ता और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा सहित बड़ी संख्या में शहरवासियो ने भाग लिया। ऑर्गेनाइजर संजीव बारोट ने बताया कि प्रतियोगिता तो टॉप के 2 विजेताओं को गुजराती फ़िल्म और टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिलेगा।

- डूंगरपुर की स्वच्छ्ता और सुंदरता को सराहा
ग्रांड फिनाले के जज रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर हर्षद जोशी सहित गुजराती फिल्मों के डायरेक्टर पार्थ करनेटिया ने डूंगरपुर शहर की स्वच्छता ओर सुंदरता की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में उदयपुर और जयपुर के नाम तो सुना था, लेकिन डूंगरपुर का नाम नहीं। जब यहां आया और शहर की सड़कों की सफाई, पहाड़ो की हरियाली और सुंदरता देखी तो बहुत ही प्राकृतिक सौंदर्य नजर आया। ऐसी सफाई तो मुंबई जैसे महानगर में भी नहीं होती है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.