ETV Bharat / state

डूंगरपुर: उपलब्धियां गिना रहे प्रभारी मंत्री के पास खुद की अधूरी योजनाओं के जवाब नहीं - प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव

डूंगरपुर में शुक्रवार को प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री राजेन्द्र यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य सरकार की 2 साल की उपलब्धियां गिनाईं, लेकिन जिले में 2 साल में अटकी योजनाओं व अधूरे पड़े कामों के बारे में मंत्री के पास कोई जवाब नहीं था.

डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, dungarpur news
प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव जिले के दौरे पर
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 3:31 PM IST

डूंगरपुर. प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव शुक्रवार को डूंगरपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री राजेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य सरकार की 2 साल की उपलब्धियां गिनाई, लेकिन जिले में पिछले 2 साल में अटकी योजनाओं व कामों के बारे में मंत्री के पास कोई जवाब नहीं था. प्रभारी मंत्री हर एक सवाल को बैठक में दिखवाने की बात कहकर टालते रहे. राज्य सरकार के दो साल के कार्यकाल को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव जिले के दौरे पर रहे.

प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव जिले के दौरे पर

इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में राज्य सरकार के दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए बेहतरीन प्रबंध किए हैं. इसके साथ ही डूंगरपुर कोविड अस्पताल में पॉजिटिव वार्ड व ICU तीसरी मंजिल पर बनाने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दे पाए. वहीं तीसरे फ्लोर के बावजूद वहां लिफ्ट की सुविधा भी नहीं होने के सवाल पर फिर कलेक्टर की ओर देखते रहे.

जिसके बाद कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि अस्पताल में निर्माण एजेंसी से बात कर लिफ्ट का काम करवाया जाएगा. जिले में लॉ कॉलेज की घोषणा के बाद अब तक शुरुआत नहीं होना, स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स के अधूरे काम जैसे कई सवालों का जवाब मंत्री टाल गए. इसके अलावा जिले में डॉक्टरों व लैब टेक्नीशियन के खाली पदों को लेकर मंत्री के पास कोई जवाब नहीं था, लेकिन कहा कि सरकार जल्द ही 2 हजार डॉक्टरों की नियुक्ति कर रही.

पढ़ें: अलवर में कोरोना जागरूकता का नजर आने लगा असर, कम लोग हो रहे बीमार

इसके अलावा उन्होंने लैब टेक्नीशियन के पदों को लेकर प्रदेश में एक जैसे हाल बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया. पंचायती राज चुनावों में जिले में कांग्रेस की करारी हार और फिर स्थानीय कांग्रेस के नेताओं की गुटबाजी के सवाल पर भी मंत्री ने कहा कि चुनावों में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन गुटबाजी पर कहते रहे कि परिवार में ऐसा सब जगह चलता रहता है. वहीं, बीटीपी विधायकों के समर्थन वापसी के सवाल पर भी कोई जवाब नहीं दिया.

डूंगरपुर. प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव शुक्रवार को डूंगरपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री राजेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य सरकार की 2 साल की उपलब्धियां गिनाई, लेकिन जिले में पिछले 2 साल में अटकी योजनाओं व कामों के बारे में मंत्री के पास कोई जवाब नहीं था. प्रभारी मंत्री हर एक सवाल को बैठक में दिखवाने की बात कहकर टालते रहे. राज्य सरकार के दो साल के कार्यकाल को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव जिले के दौरे पर रहे.

प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव जिले के दौरे पर

इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में राज्य सरकार के दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए बेहतरीन प्रबंध किए हैं. इसके साथ ही डूंगरपुर कोविड अस्पताल में पॉजिटिव वार्ड व ICU तीसरी मंजिल पर बनाने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दे पाए. वहीं तीसरे फ्लोर के बावजूद वहां लिफ्ट की सुविधा भी नहीं होने के सवाल पर फिर कलेक्टर की ओर देखते रहे.

जिसके बाद कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि अस्पताल में निर्माण एजेंसी से बात कर लिफ्ट का काम करवाया जाएगा. जिले में लॉ कॉलेज की घोषणा के बाद अब तक शुरुआत नहीं होना, स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स के अधूरे काम जैसे कई सवालों का जवाब मंत्री टाल गए. इसके अलावा जिले में डॉक्टरों व लैब टेक्नीशियन के खाली पदों को लेकर मंत्री के पास कोई जवाब नहीं था, लेकिन कहा कि सरकार जल्द ही 2 हजार डॉक्टरों की नियुक्ति कर रही.

पढ़ें: अलवर में कोरोना जागरूकता का नजर आने लगा असर, कम लोग हो रहे बीमार

इसके अलावा उन्होंने लैब टेक्नीशियन के पदों को लेकर प्रदेश में एक जैसे हाल बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया. पंचायती राज चुनावों में जिले में कांग्रेस की करारी हार और फिर स्थानीय कांग्रेस के नेताओं की गुटबाजी के सवाल पर भी मंत्री ने कहा कि चुनावों में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन गुटबाजी पर कहते रहे कि परिवार में ऐसा सब जगह चलता रहता है. वहीं, बीटीपी विधायकों के समर्थन वापसी के सवाल पर भी कोई जवाब नहीं दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.