डूंगरपुर. सीमलवाड़ा पंचायत समिति सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें राज्य सरकार की राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय और कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति के प्रचार-प्रसार के लिए कृषक उत्पादक संगठनों, किसानों और उद्यमियों ने चर्चा की.
इसमें कृषि विपणन विभाग उदयपुर के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक संजीव पंडया ने कृषि नीति के प्रावधानों के संबंध में लोगों विस्तार से जानकारी दी. साथ ही प्रशिक्षण में मौजूद लोगों को पूंजीगत निवेश अनुदान, ब्याज अनुदान, परिवहन अनुदान और अनुदान स्वीकृति प्रक्रिया के बारे में बताया. प्रशिक्षण में अग्रणी बैंक प्रबंधक की तरफ से अनुज पोरवाल ने बैंक की ऋण प्रक्रिया के संबंध में बारे में लोगों को बताया. साथ ही उपनिदेशक कृषि गौरीशंकर कटारा ने विभागीय योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी प्रदान की.
ये भी पढ़ेंः डूंगरपुर: निजीकरण के विरोध में उतरे विद्युत कर्मचारी, प्रदेशव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी
वहीं, प्रशिक्षण में सहायक प्रबंधक नाबार्ड सुभाष जैन ने कृषक उत्पादक संगठनों के गठन की आवश्यकता बताई. साथ ही केंद्र सरकार की कृषि आधारभूत विकास फंड योजना के प्रावधानों की जानकारी दी और योजना का लाभ उठाने का आव्हान किया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी डूंगरपुर के सहायक सचिव गजेन्द्र सिंह नरूका और सीमलवाड़ा विकास अधिकारी ललित पंडया ने भी भाग लिया.