डूंगरपुर. राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई. इस दौरान डूंगरपुर राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र वीसी कक्ष में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला मौजूद रहे.
वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने डूंगरपुर जिले से शासकीय सूचनाएं प्रतिमाह भेजने को लेकर डूंगरपुर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के कार्य की सराहना की. वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने समस्त जिला कलक्टर को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को प्राथमिकता देकर आमजन को शिविरों के माध्यम से मॉनिटरिंग करते हुए जोडने के निर्देश प्रदान किये है.
साथ ही उन्होंने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगो को जागरूक करने को कहा गया. उन्होंने कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर अधिक से अधिक जन आंदोलन कर जागरूकता फैलाये और वैक्सीनेशन करवाने के निर्देश दिए हैं.
वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पर नल कनेक्शन ओर पानी पहुंचाने की प्राथमिकता देने को कहा. उन्होंने कहा कि 15वें वित्तीय आयोग के तहत प्रावधित फण्ड में से विद्यालय, आंगनवाडि़यों में ग्राम पंचायतो के माध्यम से कार्य कराने की जानकारी दी. उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज भूमियों के रजिस्ट्रेशन, पानी, बिजली की समस्या अधिक है, उनका निष्पादन त्वरीत करने को कहा गया.
पढ़ें- उपचुनाव प्रचार के लिए बाहर से आने वाले नेताओं को साथ लानी होगी RT-PCR रिपोर्ट: रघु शर्मा
साथ ही उन्होंने 2018 एवं उससे पूर्व की सभी परिवेदनाओं का निष्पादन करने के निर्देश दिये है. वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपालसिंह चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया, नगरपरिषद आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रमोद वर्मा, सूचना एवं जिला प्रौद्योगिकी विभाग के सुनील डामोर और विभागीय अधिकारी और कार्मिक मौजूद थे.