ETV Bharat / state

घरेलू गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग पर अब सख्ती से निपटेगा रसद विभाग - Action of logistics department

रसद विभाग घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त होता नजर आ रहा है. हलवाई, होटल संचालकों को अब किसी भी कार्य के लिए कॉमर्शियल गैस कनेक्शन लेना होगा. अगर वो घरेलू गैस का उपयोग करते पाए जाएंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रसद विभाग डूंगरपुर,  Logistics Department Dungarpur
घरेलू गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग पर विभाग सख्त
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 11:34 AM IST

डूंगरपुर. हलवाई अब घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग नहीं कर पाएंगे. इसके लिए रसद विभाग अब सख्ती से निपटेगा. हलवाई, होटल संचालकों को अब किसी भी कार्य के लिए कॉमर्शियल गैस कनेक्शन लेना होगा और इसके बावजूद वे घरेलू गैस का उपयोग करते पाए जाएंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

घरेलू गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग पर विभाग सख्त

पिछले दिनों डूंगरपुर पुलिस ने एक कैटर्स के गोदाम पर छापेमार कार्रवाई में भारी मात्रा में घरेलू गैस सिलेंडर पकड़े थे. जिनका उपयोग शादी या अन्य समारोह ने खाना बनाने के उपयोग में लिया जाता था. जबकि नियमानुसार कैटर्स को कॉमर्शियल गैस कनेक्शन का उपयोग करना चाहिए था. यह मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने भी सख्ती दिखाई है और अब जो भी कैटरर्स, हलवाई, वाटिका संचालक घरेलू गैस कनेक्शन का उपयोग करते पाए जाएंगे, उन पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें- सावधान! साइबर ठगी के इस तरीके से कहीं आप अनजान तो नहीं, जान लीजिए

प्रशासन ने एक आदेश जारी करते हुए वाटिका संचालकों को पाबंद किया है कि वे शादी समारोह या अन्य किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग नहीं सकेंगे. इसके लिए वाटिका संचालक, कैटर्स को कॉमर्शियल गैस कनेक्शन लेना होगा. प्रशासन ने जिले में संचालित गैस एजेंसी संचालकों को भी इसी तरह के आदेश जारी किए है. जिसमें उन्हें कैटर्स और वाटिका संचालकों को घरेलू गैस सिलेंडर नहीं देने के लिए पाबंद किया है.

इसके बावजूद किसी एजेंसी की ओर से सिलेंडर दिए जाते है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि सभी वाटिका संचालकों और हलवाईयों को जागरूक करने के साथ ही पाबंद किया जा रहा है. बता दें कि 22 फरवरी को डूंगरपुर पुलिस ने एक कैटर्स के गोदाम पर छापेमार कार्रवाई की थी, जिसमें अवैध तरीके से रखे 94 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद करते हुए मैनेजर को गिरफ्तार किया गया था.

डूंगरपुर. हलवाई अब घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग नहीं कर पाएंगे. इसके लिए रसद विभाग अब सख्ती से निपटेगा. हलवाई, होटल संचालकों को अब किसी भी कार्य के लिए कॉमर्शियल गैस कनेक्शन लेना होगा और इसके बावजूद वे घरेलू गैस का उपयोग करते पाए जाएंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

घरेलू गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग पर विभाग सख्त

पिछले दिनों डूंगरपुर पुलिस ने एक कैटर्स के गोदाम पर छापेमार कार्रवाई में भारी मात्रा में घरेलू गैस सिलेंडर पकड़े थे. जिनका उपयोग शादी या अन्य समारोह ने खाना बनाने के उपयोग में लिया जाता था. जबकि नियमानुसार कैटर्स को कॉमर्शियल गैस कनेक्शन का उपयोग करना चाहिए था. यह मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने भी सख्ती दिखाई है और अब जो भी कैटरर्स, हलवाई, वाटिका संचालक घरेलू गैस कनेक्शन का उपयोग करते पाए जाएंगे, उन पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें- सावधान! साइबर ठगी के इस तरीके से कहीं आप अनजान तो नहीं, जान लीजिए

प्रशासन ने एक आदेश जारी करते हुए वाटिका संचालकों को पाबंद किया है कि वे शादी समारोह या अन्य किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग नहीं सकेंगे. इसके लिए वाटिका संचालक, कैटर्स को कॉमर्शियल गैस कनेक्शन लेना होगा. प्रशासन ने जिले में संचालित गैस एजेंसी संचालकों को भी इसी तरह के आदेश जारी किए है. जिसमें उन्हें कैटर्स और वाटिका संचालकों को घरेलू गैस सिलेंडर नहीं देने के लिए पाबंद किया है.

इसके बावजूद किसी एजेंसी की ओर से सिलेंडर दिए जाते है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि सभी वाटिका संचालकों और हलवाईयों को जागरूक करने के साथ ही पाबंद किया जा रहा है. बता दें कि 22 फरवरी को डूंगरपुर पुलिस ने एक कैटर्स के गोदाम पर छापेमार कार्रवाई की थी, जिसमें अवैध तरीके से रखे 94 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद करते हुए मैनेजर को गिरफ्तार किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.