डूंगरपुर. जिला लाइट, टेंट, डेकोरेशन और माइक एसोसिएशन के व्यापारी गुरुवार शाम को गेपसागर की पाल पर एकत्रित हुए. इसके बाद एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सूर्यप्रकाश के नेतृत्व में व्यापारियों ने मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार और प्रशासन के सामने अपनी मांगें रखी.
लाइट एवं टेंट व्यापारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सूर्यप्रकाश ने बताया कि कोरोना के कारण उनका व्यापार चौपट हो गया है. मार्च से लागू लॉकडाउन के बाद से उनका बिजनेस पूरी तरह से ठप हो चुका है. व्यापारियों का कहना है कि अब अनलॉक के बाद भी सरकार और प्रशासन की ओर से 50 से ज्यादा लोगों के किसी भी तरह के आयोजन की मंजूरी नहीं दी जा रही है.
पढ़ें- डूंगरपुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अब बढ़ेंगे 150 बेड, सैंपलिंग का समय बढ़ाया गया
ऐसे में लाइट, टेंट, डेकोरेशन का काम अब भी ठप पड़ा है, जिससे व्यापारियों को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है. व्यापारियों ने कहा कि अब भी व्यापार बंद ही रहा तो उनके सामने कई तरह की आर्थिक समस्याएं आ जाएगी. इससे उनके पूरे परिवार को परेशानियां झेलनी पड़ेगी.
इसको लेकर व्यापारियों ने जिला प्रशासन से सामूहिक कार्यक्रमों में 300 से 400 लोगों के शामिल होने की अनुमति देने की मांग रखी है, जिससे की उनका व्यापार चल सके. उनका कहना है कि कोरोना काल में सारा व्यापार ठप हो गया, जिससे आर्थिक तंगी छा गई है.