ETV Bharat / state

डूंगरपुर पंचायत समिति में कांग्रेस को मिली पहली सफलता, कांता देवी निर्विरोध प्रधान निर्वाचित - panchayati raj election-2020

डूंगरपुर में पंचायती राज चुनावों में कांग्रेस को पहली सफलता मिली है. पंचायत समिति डूंगरपुर में नामांकन प्रकिया पूर्ण होने के बाद प्रधान पद को लेकर तस्वीर साफ हो चुकी है. यहां से कांग्रेस की कांता देवी निर्विरोध प्रधान निर्वाचित की गई हैं.

डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dungarpur news, rajasthan news
कांग्रेस की कांता देवी निर्विरोध प्रधान निर्वाचित
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 3:23 PM IST

डूंगरपुर. पंचायती राज चुनावों के तहत डूंगरपुर जिले में जिला प्रमुख व प्रधान पद को लेकर चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सुबह 11 बजे तक नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिले में कांग्रेस को पहली सफलता मिली है.

कांग्रेस की कांता देवी निर्विरोध प्रधान निर्वाचित

पंचायत समिति डूंगरपुर में कांग्रेस से कांता देवी का एकमात्र नामांकन होने से निर्विरोध प्रधान बनी हैं. यहां 11 बजे तक वार्ड 2 से कांता देवी ने नामांकन पेश किया, जबकि बीटीपी समर्थित दो उम्मीदवार मेनका और नर्वदा प्रधान पद के लिए आवेदन करने 11 बजे के बाद पहुंची. ऐसे में निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार नायक ने आवेदन नहीं लिया है.

इस तरह से डूंगरपुर पंचायत समिति की प्रधान कांता देवी निर्वाचित की गई हैं. जिसकी घोषणा निर्वाचन अधिकारी की ओर से अधिकृत कर दी गई है. वहीं, कांता के निर्विरोध निर्वाचन के बाद कांग्रेस में उत्साह का माहौल है. बता दें कि डूंगरपुर में कुल 10 पंचायत समितियां हैं. जिसमें से दोवड़ा, झोथरी, चिखली ओर गलियाकोट में बीटीपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों के पास बहुमत हैं.

पढ़ें: अगर केंद्र सरकार मर्द है, तो किसानों से आगे आकर करे वार्ता, तीनों कृषि विधेयक किसान विरोधी- बच्चउ भाऊ कुट्टू

ऐसे में 4 पंचायत समितियों में निर्दलीय प्रधान बनना तय है. वहीं, पंचायत समिति आसपुर में भाजपा तो वहीं पंचायत समिति बिछीवाड़ा में कांग्रेस के पास बहुमत का आंकड़ा है. ऐसे में एक-एक पंचायत समितियों में कांग्रेस व भाजपा के प्रधान बनना तय है. इसके अलावा सागवाड़ा, सीमलवाड़ा व साबला पंचायत समितियों ने किसी के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है, ऐसे में वहां जोड़-तोड़ की राजनीति से प्रधान बनेंगे.

डूंगरपुर. पंचायती राज चुनावों के तहत डूंगरपुर जिले में जिला प्रमुख व प्रधान पद को लेकर चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सुबह 11 बजे तक नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिले में कांग्रेस को पहली सफलता मिली है.

कांग्रेस की कांता देवी निर्विरोध प्रधान निर्वाचित

पंचायत समिति डूंगरपुर में कांग्रेस से कांता देवी का एकमात्र नामांकन होने से निर्विरोध प्रधान बनी हैं. यहां 11 बजे तक वार्ड 2 से कांता देवी ने नामांकन पेश किया, जबकि बीटीपी समर्थित दो उम्मीदवार मेनका और नर्वदा प्रधान पद के लिए आवेदन करने 11 बजे के बाद पहुंची. ऐसे में निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार नायक ने आवेदन नहीं लिया है.

इस तरह से डूंगरपुर पंचायत समिति की प्रधान कांता देवी निर्वाचित की गई हैं. जिसकी घोषणा निर्वाचन अधिकारी की ओर से अधिकृत कर दी गई है. वहीं, कांता के निर्विरोध निर्वाचन के बाद कांग्रेस में उत्साह का माहौल है. बता दें कि डूंगरपुर में कुल 10 पंचायत समितियां हैं. जिसमें से दोवड़ा, झोथरी, चिखली ओर गलियाकोट में बीटीपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों के पास बहुमत हैं.

पढ़ें: अगर केंद्र सरकार मर्द है, तो किसानों से आगे आकर करे वार्ता, तीनों कृषि विधेयक किसान विरोधी- बच्चउ भाऊ कुट्टू

ऐसे में 4 पंचायत समितियों में निर्दलीय प्रधान बनना तय है. वहीं, पंचायत समिति आसपुर में भाजपा तो वहीं पंचायत समिति बिछीवाड़ा में कांग्रेस के पास बहुमत का आंकड़ा है. ऐसे में एक-एक पंचायत समितियों में कांग्रेस व भाजपा के प्रधान बनना तय है. इसके अलावा सागवाड़ा, सीमलवाड़ा व साबला पंचायत समितियों ने किसी के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है, ऐसे में वहां जोड़-तोड़ की राजनीति से प्रधान बनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.