डूंगरपुर. जिले के चौरासी थाना क्षेत्र में करावाड़ा के पास रविवार देर रात को दर्दनाक हादसा हो गया. बाइक पर जा रहे एक पति-पत्नी और उनके बेटे को तेज रफ्तार क्रूजर जीप ने कुचल (Jeep crushed bike in Dungarpur) दिया. हादसे में तीनों के चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक जीप को छोड़कर भाग गया.
चौरासी थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि करावाड़ा गांव के पास ये दर्दनाक हादसा हुआ. मोहन, उसकी पत्नी कली और बेटा तीनों बाइक से अपने घर की ओर जा रहे थे. करावाड़ा के पास पीछे से तेज रफ्तार आ रही एक क्रूजर जीप ने उनकी बाइक को कुचल (Jeep hit bike in Dungarpur) दिया. हादसा इतना भयंकर था की पति, पत्नी और बेटा जीप के नीचे आ गए और उनके चिथड़े उड़ गए. इससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद चालक क्रूजर जीप को मौके पर ही छोड़कर भाग गया.
पढ़ें: ट्रक से टकराकर मर्सिडीज के परखच्चे उड़े, दाे लोगों की मौत
वहीं सूचना मिलते ही चौरासी थानाधिकारी भेमजी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी लेने के बाद तीनों शवों की पहचान करवाई. इसके बाद उनके परिजनों को सूचना देकर शवों को डूंगरपुर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए.शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा.