ETV Bharat / state

डूंगरपुर हिंसा के बाद 4 दिन से बंद इंटरनेट सेवाएं बहाल, लोगों को मिली राहत - Dungarpur latest news

डूंगरपुर में हिंसक आंदोलन के बाद 4 दिन तक डूंगरपुर और उदयपुर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. अब जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार से फिर से इंटरनेट सेवा बहाल करवा दी गई है.

राजस्थान हिंदी न्यूज, Dungarpur news
डूंगरपुर में इंटरनेट सेवा बहाल
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 10:49 AM IST

डूंगरपुर. जिले में 24 सितंबर से भड़की हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद थी. अब 4 दिन बाद एक बार फिर इंटरनेट सेवाएं बहाल हो गई हैं. इंटरनेट सेवाएं बंद हो जाने से एक तरह से डूंगरपुर में कई कामकाज प्रभावित हो गए थे. वहीं लोगों का भी संपर्क पूरी तरह से कट गया था.

डूंगरपुर में 4 दिन बाद इंटरनेट सेवा शुरू

शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त अनारक्षित वर्ग की 1167 सीटों को लेकर एसटी अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर हुए उपद्रव के बाद डूंगरपुर सहित उदयपुर संभाग के कई जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दी गई थी. जिससे हिंसा की आग इंटरनेट के जरिए आगे तक नहीं फैले. इस कारण से 24 सितंबर की रात से इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई.जिस कारण जिला भी मानो एकदम से ठहर से गया था. इंटरनेट से जुड़े हुए ऑनलाइन कामकाज प्रभावित हो गए थे और लोगों को कई तरह की सूचनाएं भी नहीं मिल पा रही थी. खासकर मीडिया कवरेज में भी इंटरनेट सेवाएं बंद होने से प्रभाव पड़ा और सूचनाएं आदान-प्रदान में दिक्कतें हुई.

यह भी पढे़ं. डूंगरपुर: भाजपा की कमेटी ने किया उपद्रव प्रभावित क्षेत्र का दौरा, बीटीपी को बताया नक्सली और आईएसआई

वहीं चार दिन से चल रहा उपद्रव रविवार की शाम को शांत होने के 24 घंटे बाद एक बार फिर इंटरनेट सेवाएं शुरू हो गई है. इससे लोगों को राहत मिली है. पिछले 4 दिन से बंद पड़े ऑनलाइन कामकाज अब पूरे हो सकेंगे.

बता दें कि डूंगरपुर जिले में 24 सितंबर से नेशनल हाईवे 8 पर उपद्रव शुरू हुआ था. इसके बाद से उपद्रवियों की ओर से हाइवे जाम कर क्षेत्र में भारी नुकसान पंहुचाया लेकिन अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होते जा रहे हैं. हाइवे भी सोमवार सुबह से ही खुल चुका है.

डूंगरपुर. जिले में 24 सितंबर से भड़की हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद थी. अब 4 दिन बाद एक बार फिर इंटरनेट सेवाएं बहाल हो गई हैं. इंटरनेट सेवाएं बंद हो जाने से एक तरह से डूंगरपुर में कई कामकाज प्रभावित हो गए थे. वहीं लोगों का भी संपर्क पूरी तरह से कट गया था.

डूंगरपुर में 4 दिन बाद इंटरनेट सेवा शुरू

शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त अनारक्षित वर्ग की 1167 सीटों को लेकर एसटी अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर हुए उपद्रव के बाद डूंगरपुर सहित उदयपुर संभाग के कई जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दी गई थी. जिससे हिंसा की आग इंटरनेट के जरिए आगे तक नहीं फैले. इस कारण से 24 सितंबर की रात से इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई.जिस कारण जिला भी मानो एकदम से ठहर से गया था. इंटरनेट से जुड़े हुए ऑनलाइन कामकाज प्रभावित हो गए थे और लोगों को कई तरह की सूचनाएं भी नहीं मिल पा रही थी. खासकर मीडिया कवरेज में भी इंटरनेट सेवाएं बंद होने से प्रभाव पड़ा और सूचनाएं आदान-प्रदान में दिक्कतें हुई.

यह भी पढे़ं. डूंगरपुर: भाजपा की कमेटी ने किया उपद्रव प्रभावित क्षेत्र का दौरा, बीटीपी को बताया नक्सली और आईएसआई

वहीं चार दिन से चल रहा उपद्रव रविवार की शाम को शांत होने के 24 घंटे बाद एक बार फिर इंटरनेट सेवाएं शुरू हो गई है. इससे लोगों को राहत मिली है. पिछले 4 दिन से बंद पड़े ऑनलाइन कामकाज अब पूरे हो सकेंगे.

बता दें कि डूंगरपुर जिले में 24 सितंबर से नेशनल हाईवे 8 पर उपद्रव शुरू हुआ था. इसके बाद से उपद्रवियों की ओर से हाइवे जाम कर क्षेत्र में भारी नुकसान पंहुचाया लेकिन अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होते जा रहे हैं. हाइवे भी सोमवार सुबह से ही खुल चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.