डूंगरपुर. प्रदेशभर में पटवारी पिछले लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है, लेकिन उनकी मांगों को सरकार की ओर से अब तक पूरा नहीं किया गया है. इसके तहत अपनी मांगो को लेकर मंगलवार को पटवारियों ने धरना देकर प्रदर्शन किया.
पटवार संघ के आव्हान पर मंगलवार को जिलेभर कर पटवारियों ने आक्रोश रैली के तहत धरना प्रदर्शन किया. डूंगरपुर तहसील कार्यालय के बाहर भी डूंगरपुर पटवार संघ ने अपनी मांगो को लेकर धरना देते हुए प्रदर्शन किया.
पटवार संघ डूंगरपुर के जिलाध्यक्ष खेमेश्वर जोशी ने बताया कि लम्बे समय से पटवारी अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी लंबित मांगो को नहीं मान रही है. ऐसे में पटवार संघ ने डूंगरपुर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सरकार से मांगों को पूरा करने की मांग की है.
ज्ञापन के जरिए पटवारियों ने सरकार से वेतन विसंगति को दूर करने, एसीपी योजनांतर्गत 9, 18, 27 साल की सेवा अवधि के स्थान पर 7, 14, 21, 28 और 32 साल की सेवा अवधि पूर्व करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान देने, संगठन के साथ पूर्व में हुए समझौतों का सकारात्मक समाधान करने की मांगे रखी है. पटवारियों ने इन मांगों के पूरा नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है.
बाड़मेर में शहीद दिवस के मौके पर पटवारियों ने किया प्रदर्शन
मंगलवार को शहीद दिवस के अवसर पर बाड़मेर में राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश व्यापी आह्वान पर बाड़मेर जिले के पटवारियों ने तहसील कार्यालय में एक दिवसीय अनशन और धरना प्रदर्शन कर राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया.
वहीं तहसीलदार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. पटवारियों ने ग्रेड पे में वृद्धि की मांग को लेकर एक दिवसीय अनशन और धरना प्रदर्शन कर गहलोत सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की.
राजस्थान पटवार संघ बाड़मेर के जिला महामंत्री शैतान सिंह के नेतृत्व में पटवारियों ने ग्रेड पे 3600 हक हमारा 3600 के नारे लगाकर गहलोत सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया और तहसीलदार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा.
जिला महामंत्री शैतान सिंह ने बताया कि ग्रेड पे 3600 और वेतन विसंगतियों में सुधार की मांग को लेकर राजस्थान पटवार संघ 15 जनवरी 2021 से आंदोलनरत है और सरकार के कार्य अनुसार वेतन देने और ग्रेड पे 3600 करने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार पटवारियों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही है.
छबड़ा में भी पटवारियों ने किया प्रदर्शन
राजस्थान पटवार संघ के आह्ववाहन पर मंगलवार को छबड़ा में भी स्थानीय पटवार संघ की ओर से तहसील कार्यालय के बाहर एक एक दिवसीय देकर विरोध जताया गया. संघ से जुड़े जिला अध्यक्ष हरिओम भार्गव ने बताया कि आज शहीद दिवस के मौके पर राजस्थान पटवार संघ के निर्देशों की पालना में 11 बजे छबड़ा तहसील कार्यालय के बाहर पटवार संघ से जुड़े सभी पटवारियों ने सर्व प्रथम शहीद दिवस मनाते हुए भगत सिंह सहित अन्य शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और छबड़ा पटवार मंडल से जुड़े सभी साथियों ने सरकार की हठधर्मिता का विरोध जताते हुए विरोध जताया.
चाकसू में पटवारियों का प्रदर्शन
चाकसू में लम्बे समय से आन्दोलनरत पटवारी संघ की मांगों पर राज्य सरकार की ओर से संज्ञान नहीं लिए जाने से गुस्साए पटवारियों ने मंगलवार को शहीद-ए-आजम भगतसिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर समस्त पटवारियों ने तहसील कार्यालय पर एक दिवसीय अनशन किया और शहीदों के चित्र पर मार्ल्यापण कर उन्हें याद किया.
पटवार संघ चाकसू अध्यक्ष विजेंद्र मीणा ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ की ओर से पिछले लम्बे से शांतिपूर्ण आन्दोलन किया जा रहा है लेकिन राज्य सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. बल्कि आंदोलन को कुचलने के निष्फल प्रयास करने में जुटी है. पटवार संघ ने चाकसू तहसीलदार अजितसिंह बुंदेला को एक फिर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों के समर्थन में राज्य सरकार से गुहार लगाई है.