ETV Bharat / state

डूंगरपुर में दिनदहाड़े एक महिला के 40 हजार रुपए से भरा बैग लेकर बदमाश फरार - dngarpur crime news

डूंगरपुर में चौरासी थाना क्षेत्र में मंगलवार को बदमाश एक महिला से दिनदहाड़े 40 हजार 500 रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया. घटना बीसी केंद्र के पास घटित हुई. पुलिस घटना को लेकर मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

डूंगरपुर न्यूज , Dungarpur News
डूंगरपुर पुलिस थाना
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 6:45 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 9:55 PM IST

डूंगरपुर. जिले के चौरासी थाना क्षेत्र में मंगलवार को बदमाश एक महिला से दिनदहाड़े 40 हजार 500 रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया. घटना बीसी केंद्र के पास घटित हुई. तभी बदमाश ने महिला का बैग पार कर दिया. महिला उपभोक्ताओं को देने के लिए बैंक से रुपए निकालकर लाई थी.

चौरासी थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि पार्वती देवी पत्नी मोहन कटारा झोंथरी गांव में बड़ौदा ग्रामीण बैंक का बीसी केंद्र चलाती है. पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर महिला बैंक से पैसे निकालने गई थी. बैंक से करीब 40 हजार 500 रुपए निकालकर वापस बीसी केंद्र पर पहुंची. रुपए से भरा बैग बीसी केंद्र में काउंटर में रखकर पास के दुकानदार को एक हजार रुपए देने चली गई. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर बाइक पर आया एक बदमाश बीसी केंद्र में घुसा और रुपयों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : अधिवक्ता गिरिराज जोशी हत्याकांड में सजा का ऐलान, 6 आरोपियों को उम्रकैद... दो अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट

बीसी केंद्र संचालिका पार्वती को रुपयों से भरा बैग गायब मिला. महिला ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. घटना की सूचना पर चौरासी थानाधिकारी भेमजी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी ली. चौरासी डीएसपी रामेश्वरलाल भी मौके पर पहुंचे. पुलिस घटना को लेकर मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. जिसमें एक बाइक सवार नकाबपोश बीसी केंद्र से रुपयों से भरा बैग ले जाते हुए नजर आ रहा है. फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

डूंगरपुर. जिले के चौरासी थाना क्षेत्र में मंगलवार को बदमाश एक महिला से दिनदहाड़े 40 हजार 500 रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया. घटना बीसी केंद्र के पास घटित हुई. तभी बदमाश ने महिला का बैग पार कर दिया. महिला उपभोक्ताओं को देने के लिए बैंक से रुपए निकालकर लाई थी.

चौरासी थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि पार्वती देवी पत्नी मोहन कटारा झोंथरी गांव में बड़ौदा ग्रामीण बैंक का बीसी केंद्र चलाती है. पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर महिला बैंक से पैसे निकालने गई थी. बैंक से करीब 40 हजार 500 रुपए निकालकर वापस बीसी केंद्र पर पहुंची. रुपए से भरा बैग बीसी केंद्र में काउंटर में रखकर पास के दुकानदार को एक हजार रुपए देने चली गई. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर बाइक पर आया एक बदमाश बीसी केंद्र में घुसा और रुपयों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : अधिवक्ता गिरिराज जोशी हत्याकांड में सजा का ऐलान, 6 आरोपियों को उम्रकैद... दो अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट

बीसी केंद्र संचालिका पार्वती को रुपयों से भरा बैग गायब मिला. महिला ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. घटना की सूचना पर चौरासी थानाधिकारी भेमजी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी ली. चौरासी डीएसपी रामेश्वरलाल भी मौके पर पहुंचे. पुलिस घटना को लेकर मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. जिसमें एक बाइक सवार नकाबपोश बीसी केंद्र से रुपयों से भरा बैग ले जाते हुए नजर आ रहा है. फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Oct 12, 2021, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.