डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सब्जियों के कैरेट की आड़ में शराब की गुजरात तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 1.25 लाख रुपए बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: दौसा: सरस डेयरी पर जाने वाला 3 हजार लीटर से अधिक नकली दूध जब्त
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बिछीवाड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि अवैध शराब से भरी एक मिनी ट्रक गुजरात जा रही है. इस पर थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान की ओर से राजस्थान-गुजरात रतनपुर बॉर्डर और नाकाबंदी कर दी. इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार एक ट्रक आते हुए नजर आया, जिसे रुकवाकर चालक से पूछताछ की तो सही जवाब नहीं दे सका.
इस पर पुलिस ने मिनी ट्रक में भरे सब्जियों के खाली कैरेट की तलाशी ली तो उनमें शराब की पेटियां भरी हुई थी. चालक के पास शराब परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज नहीं थे. इस पर पुलिस ने शराब से भरा मिनी ट्रक जब्त कर लिया. मिनी ट्रक से 32 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए बताई है.
यह भी पढ़ें: सीकर ACB की कार्रवाई, नीमकाथाना सदर थाना का हेड कांस्टेबल 9 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
वहीं शराब तस्करी करते ट्रक चालक चित्तौड़गढ़ के कपासन निवासी रमेश माली को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है, अवैध शराब की तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था, जबकि गुजरात में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी है.